Coolie Review in Hindi: रजनीकान्त ने किया प्रभावशाली अभिनय जानिए कुली का फर्स्ट रिव्यू कैसा रहा

Coolie Review in Hindi: आखिर वो समय आ ही गया जिसका इंतेजार ऑडीयंस काफी दिनों से कर रही थी। इसका क्रेज इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है। जहा कुली ने कई बड़े कारनामे किए है। जो सिनेमा प्रेमियों की फिल्म के प्रति उत्सुकता को दिखाता है। जिसमे कुली दर्शकों के बीच शानदार तरह जबरदस्त माहौल बनाने में कामयाब रही है। ऐसे में कुछ देर बाद कुली सिनेमाघरों में उपलब्ध होने वाली है। जिसको लेकर रिव्यू सामने आ चुके है। जो फैंस को संतुष्ट कर सकते है। चलिए जानते है पॉज़िटिव या निगेटिव Coolie को किस तरह का रिव्यू मिला है।

Coolie Review in Hindi

जेलर के बाद सुपरस्टार रजनीकान्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। साउथ ही नहीं बल्कि कल कुली का जलबा नॉर्थ सिनेमाघरों में देखाने को मिलेगा है। जो कल से आरंभ हो रहा है। फिल्म भले ही कल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म से नॉर्थ में टक्कर ले रही हो, किन्तु कमाई को लेकर कल बॉक्स पहले दिन कुली को लेकर ज्यादा संभावनाए बताई जा रही। जहा ये वॉर 2 को पछाड़ सकती है। फ़िहलाल इसके लिए रजनीकान्त की कुली को लोगों के दिल जीतने होगे। दरअसल कुल के रिव्यू सामने आ चुके है। जिसमे तमिल सिनेमा की ये मूवी सकारात्मक दिख रही है।

Coolie First Review कैसा रहा

फिल्म क्रिटिक्स की तरफ अब तक कुली को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में रजनीकान्त ने फिर से प्राभवशाली अभिनय दिखाया है। थिएटर में देख दर्शक स्क्रीन पर उनकी प्रस्तुति देख सीटियां और तालियां बजाने वाले है। जिसके वे हकदार भी उनका अभिनय दमदार है। जिससे वे सिनेमा प्रेमियों पर गहरी छाप छोड़ने वाले है। साथ ही सहकालारों के अभिनय को भी उमैर संधू द्वारा मजबूत बताया गया है। फिल्म के आखिरी 20 मिनट खास होने वाले है।

फिल्म में आमिर और नागार्जुन की भूमिका और अभिनय को आकर्षक बताया जा रहा है। मूवी की तारीफ तमिलनाडु के डिप्टी सियम उदय ने भी की है। उन्होंने सुपरस्टार को फिल्मी जगत में 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई है। उन्होंने कुली को भरपूर आनंद के साथ मनोरंजक बताया है। जो जरूर लोगों का दिल जीत लेगी।

कुली को कितने स्टार मिले है

रेटिंग की बात करें तो, कुली को अब तक खराब रेटिंग नहीं मिली है। जो दिखाता कि, रजनीकान्त की ये फिल्म सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट कर सकती है। दरअसल कुलदीप गढ़वी ने कुली को पॉज़िटिव रिव्यू देते हुए 5 में 5 स्टार दिए है। जबकि उमैर संधू ने 5 में से 3.5 स्टार देते हुए सुपरस्टार की एक्टिंग को शानदार बताया है।

आमिर खान दहा के रोल में मचाएंगे धमाल

लोकश कनागराज के द्वारा निर्देशित कुली में दर्शकों को आमिर खान का एक्शन से भरा रोल दिखने मिलने वाला है। जो काफी अलग अंदाज में नजर आने वाले है। फिल्म में उनका किरदार दहा के रूप में होगा है। हालांकि उनका स्क्रीन टाइम ज्यादा नहीं है। मुख्य विलने के रूप में नागार्जुन है। जिसमे श्रुति हासन सत्याराज और देवा की भूमिका में कल बड़े पर्दे पर रजनीकान्त नजर आने वाले है। माना जा रहा पहले दिन कुली इतिहासिक कमाई करने वाली है। जिसका स्पष्ट अंदाजा 14 अगस्त को लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment