Crazxy Box Office Collection Day 14: क्रेज़ी की टोटल कमाई 12 करोड़ के पार

Crazxy Box Office Collection Day 14: क्रेज़ी जिसने अपने निर्देशन और किरदार से लोगो के दिल जीते है लेकिन उसके बाद भी इसकी नैया पार नहीं हो पाई है जी हा जो सोचने लायक है, फिल्म क्रिटिक्स और दर्शको की तरफ से क्रेज़ी को मिले आउटस्टैंडिंग रिस्पांस के बावजूद सोहम शाह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बजट के करीब भी नहीं पहुंच पाई, दरअसल इस फिल्म के 14 दिनों के टोटल कलेक्शन सामने आए है जो एक निर्माता के तौर पर निराशाजनक होंगे। आइए जानते इसकी कमाई की रिपोर्ट।

Crazxy Box Office Collection

छावा के तूफान मे अभिनेता सोहम शाह अपनी फिल्म ‘क्रेज़ी’ लेकर आए थे। फिल्म को पूरी जोशा के साथ रिलीज किया गया था क्योकि निर्माता को फिल्म पर पूरा कोण कॉन्फिडेंस था कि, ये फिल्म दर्शको को एंटरटेन करेंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही 28 फरवरी को रिलीज हुई क्रेज़ी अपनी काहनी और एक्टर के अभिनय के चलते खूब सुर्ख़ियो मे रही, इसके रिव्यूज पॉज़िटिव थे लेकिन बदकिस्मती रही कि, ये बॉक्स ऑफिस पर जलबा बिखेरने मे विफल रही है। दरअसल इसके 11 दिनों के कलेक्शन सामने आए है जो काफी कमजोर है।

एंटरटेनर फिल्म होने के बाद नहीं दिखा रही कमाल

सोहम शाह जिनकी फिल्में दर्शको के लिए रोमांच से भरपूर रहती है मगर कहानी एंटरटेनर होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न कर पाई है तो, इसका मतलब है कि, या तो बॉक्स ऑफिस पर पहली से ही एक फिल्म अपने कमाई से रिकॉर्ड बना रही हो जिसने सभी सिनेमा प्रेमियों का अपने ऊपर ध्यान केन्द्रित कर रखा है या फिर लोगो ने कुछ खास तबब्जों नहीं दी, जिसके बजह से एक मनोरंजक फिल्म बिजनेस के लिहाज से फस जाती हैं। ऐसा ही क्रेज़ी के साथ हुआ है जिसने 2 हफ़्तों मे काफी कम कमाई की हैं।

Crazxy Box Office Collection Day 14
Crazxy Box Office Collection Day 14

Crazxy Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week7.18 करोड़ रुपये
Day0.94 करोड़ रुपये
Day1.57 करोड़ रुपये
Day1.33 करोड़ रुपये
Day0.52 करोड़ रुपये
Day0.50 करोड़ रुपये
Day0.45 करोड़ रुपये
Day0.40 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 12.89 करोड़ रुपये
Note: ये रिपोर्ट फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के आधार पर है।

Crazxy Box Office Collection Day 14

फ़िहलाल कमाई पर नजर डाले तो, क्रेज़ी ने 7 दिनों के हफ्ते मे 7 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। दूसरे वीक मे भी यही हाल रहा कमाए मात्र 5.71 करोड़ जी हा भले सेकंड वीक मे इसने शनिवार और रविवार को 1 करोड़ से अधिक कमाई की हो लेकिन कार्यदिवस पर फिर कमज़ोर रही तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेज़ी ने 14 दिनों मे इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर मात्र 12.89 करोड़ की कमाई की है।

बजट ज्यादा नहीं है

आपको बताते चले इसका बजट ज्यादा नहीं पर इसने कमाई बजट जितनी भी नहीं की है कहा जा रहा है क्रेज़ी का बजट 20 करोड़ का है ये गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित तो वही सोहम शाह के साथ टीनू आनंद और शिल्पा शुक्ला भी नजर आए हैं। इसका निर्माण सोहम शाह फिल्म्स ने किया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment