Deva Box Office Collection Day 21: देवा ने मचाई तबाही, छावा के सामने डटी रही देवा

देवा जिसे 31 जनवरी को फुल जोश के साथ रिलीज किया गया था क्योंकि इस फ़िल्म ने ऑडियंस के बीच मे गजब की हाइप क्रिएट की हुई थी लेकिन Deva Box Office Collection Day 21 दिनों मे कुछ खास नहीं कर सकी हालांकि देवा को शुरुआती रिव्यू तो शानदार मिले थे और वीकेंड मे ठीक ठाक कलेक्शन भी किया था पर बीच मे रिलीज हुई फिल्मो के कारण इसकी कमाई पर काफी प्रभाव पड़ा,

इनमे सबसे ज्यादा विक्की कौशल की छावा का नाम सबसे पहले आता जो बॉक्स ऑफिस पर देवा को ही नहीं अक्षय कुमार की सकई फ़ोर्स को पीछे धकेला है. फिहलाल देवा जिसे रिलीज हुए 1 महीना भी नहीं हुआ लेकिन इसकी कमाई न मात्र आ रही हैं नीचे हमने देवा के अब तक के कलेक्शन की रिपोर्ट बताइ है जो बजट से दूर है आइए जानते हैं इसकी कमाई के आंकड़े.

Deva Box Office Collection Day 21

शाहिद कपूर की 2024 मे रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फ़िल्म ने ऑडीयंस की प्रशंसा के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट कमाई की थी लेकिन 2025 के शुरुआती महीने मे रिलीज हुई देवा ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जबकि रिलीज से पहले हिट की दावेदारी पेश कर रही थी. क्योंकि ट्रेलर को मिले शानदार रिव्यू हिट के संकेत दे रहे थे पर देवा पहले हफ्ते के बाद इसका बूरा दौर शुरू हो चूका था लेकिन छावा के बाद देवा की कमाई निचले स्तर पर आ चुकी हैं. इसे रिलीज हुए 21 दिनों से ज्यादा समय हो चुका हैं लेकिन ये 40 करोड़ रुपये तक ही नहीं पहुंच पाई हैं.

जी हा मलयालम सिनेमा के रोशन एंड्राज के डायरेक्शन मे निर्देशित की गई एक्शन थ्रिलर फ़िल्म देवा जिसमे शाहिद कपूर खाकी वर्दी मे दिखे हैं जिनका किरदार एनर्जी से भरा दिखाया गया हैं जिसमे पूजा हेगड़े उनके अपोजिट नजर आई है. ट्रेलर की बजह से चर्चा बटोर ने वाली देवा का शुरुआती तीन दिनों का कलेक्शन 19 करोड़ रुपये से ज्यादा था.

Deva Box Office Collection Total

पर इसके बाद सिनेमाघारों मे आने वाली कई फिल्मो के कारण देवा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया इसने 18 वें दिन कमाए कुल 7 लाख लाख जिसके अगले दिन फिर से 8 लाख तो वही देवा ने 20 वें दिन लगभग फिर से 8 लाख रुपये कमाए ऐसे शाहिद कपूर की देवा की भारतीय कमाई 20 दिनों की टोटल कमाई 33.98 करोड़ रुपये की हो चुकी थी।

Deva Box Office Collection Day 21
Deva Box Office Collection Day 21

Deva Box Office Collection Day 21

Day
Day 1 5.5 करोड़ रुपये
Day 2 6.4 करोड़ रुपये
Day 3 7.25 करोड़ रुपये
Day 4 2.75 करोड़ रुपये
Day 5 2.4 करोड़ रुपये
Day 6 2.25 करोड़ रुपये
Day 7 1.85 करोड़ रुपये
Day 8 0.8 करोड़ रुपये
Day 9 1.25 करोड़ रुपये
Day 10 1.3 करोड़ रुपये
Day 11 0.45 करोड़ रुपये
Day 12 0.45 करोड़ रुपये
Day 13 0.45 करोड़ रुपये
Day 14 0.35 करोड़ रुपये
Day 15 0.09 करोड़ रुपये
Day 16 0.1 करोड़ रुपये
Day 17 0.11 करोड़ रुपये
Day 18 0.07 करोड़ रुपये
Day 19 0.08 करोड़ रुपये
Day 20 0.08 करोड़ रुपये
Day 21 0.06 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 34.04
Note: देवा के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार

Deva Box Office Collection Day 21

22 वें दिन की बात करें तो, छावा की बजह से देवा ग्रोथ नहीं दिखा पा रही हैं। साथ ही ‘मेरे हस्बैंड की बेबी’ भी रिलीज हो चुकी हैं जिससे देवा की और भी स्क्रीन कम हो चुकी हैं. फिहलाल देवा ने कल भी 22 वें दिन 6 लाख का कलेक्शन किया हैं.

Deva Box Office Collection Day 21 Worldwide

देवा ने जहा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है तो वही ये ओवरसीज मे भी इसकी परफॉरर्मेंस खराब रही हैं। सेकनिल्क के अनुसार रही इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया हैं। इसने कुल 55.96 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं.

बजट को पार नहीं कर सकी देवा

इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म के लिए निर्माता ने काफी पैसा लगाया था पर ये बजट की भरपाई नहीं कर पाई हैं. ऐसे मे रोजाना कम कमाई करने कारण अब इसको लेकर उम्मीदें भी ख़त्म हो चुकी है कि, देवा के लिए अपने बजट के पास जाना काफ़ी मुश्किल हैं क्योंकि रिपोर्ट के अनुसर इसका बजट 80 करोड़ का है लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर भी देवा इस आंकड़े तक नहीं पहुंची पाई हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment