Deva Movie Advance Booking

Deva Movie Advance Booking: शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक देवा जिसके टीजर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था ऐसे मे देवा की रिलीज डेट नजदीक आ रही है पर दर्शक जो इस फिल्म के लिए इतने बेसब्री से इंतेजार कर रहे है पहले ही दिन ये बम्पर ओपनिंग लेने वाली है। लेकिन अभी दर्शको की निगहे इसकी एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट को लेकर है।

Deva Movie Advance Booking

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही सिनेमाघरों मे धमाल मचाने के लिए तैयार है जिस तरह से इसके टीजर ने ही ऑडीयंस के बीच बज क्रिएट किया है वों कमाल का है हर यंग ऑडीयंस इसकी रिलीज के इंतेजार मे है जो अब नजदीक आ चुकी है। ऐसे मे फिल्म को लेकर दर्शको की एक्समाइमेंट भी बढ़ती जा रही है। लेकिन दर्शको को इसके मेकर्स निरास कर रहे है क्योकि अभी तक देवा की एडवांस बुकिंग को शुरू नहीं किया गया है।

Deva Movie Advance Booking कल से हो सकती स्टार्ट

बता दे कि, शाहिद कपूर ये फिल्म 31 जनवरी इंडिया और विदेशों मे रिलीज होने वाली है ऐसे मे कई समय से इंतेजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आ रहा है कि, जल्द ही देवा की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है दरअसल खबरो के अनुसार कहा जा रहा है कि, कल 29 तारीख तक एडवांस बुकिंग के द्वार खुल सकते है। क्योकि फिल्म की रिलीज डेट मे कुछ ही दिनों का समय शेष बचा हुआ है।

Deva Movie Advance Booking
Deva Movie Advance Booking

Deva Box office Collection Day 1

फ़िहलाल जिस तरह से इसका बज दर्शको के बीच मे बना हुआ है उसके हिसाब से इसकी एडवांस बुकिंग मे कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है अगर इसके पहले दिन के अनुमानित कलेक्शन की बात करें तो, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार देवा ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है जो फिल्म के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है।

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म हुई थी हिट

इस समय शाहिद कपूर का समय अच्छा चल रहा है 2024 मे आई उनकी ‘तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉरमेंस दी थी। जो बिजनेस के लिहाज से भी हिट रही थी इसने पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार 6.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और लाइफटाइम वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ की कमाई की थी जिसका बजट महज 60 करोड़ रुपये था। जो हिट रही इसमे उनके साथ कृति सेनन और जहन्वी कपूर फ़ीमेल लीड मे थी।

इससे पहले उनके 2022 मे ‘जर्सी’ फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। लेकिन 2019 आई ‘कबीर सिंह’ ने उन्हें बड़े स्टार की उपलब्धि दिलाई थी। ये फिल्म यंग ऑडीयंस क लुभाने मे कामयाब रही। जिसके चलते ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

देवा की स्टार कास्ट और कहानी

जानकारी के लिए बता दे कि, देवा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमे एक्टर पुलिस कि वर्दी पहने हुईं नजर आएंगे, जिसमे उनके साथ फीमील लीड मे पूजा हेगड़े नजर आएंगी साथ ही पावेल गुलाटी ओर प्रवेश राणा भी मुख्य रोल मे है फिल्म का निर्देशन मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रूज़ ने किया है जिसे जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है। इसका बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment