Deva Movie Box Office Collection Day 2: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 कितना रहा

Deva Movie Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की देवा (Deva) को कल फायनली इंडिया के साथ दुनिया भर मे रिलीज कर दिया गया था जहा पर शाहिद कपूर पुलिस की वर्दी मे खूब जचे है तो वही फिल्म का कलाईमैक्स जो आपको सिनेमाघरों की कुर्सी मे बांधे रखेगा।

फ़िहलाल देवा के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट निकल सामने आ चुकी है जिसमे इसका ओपनिंग डे कलेक्शन शाहिद कपूर के लिए लकी साबित हो सकता है। आइए जानते देवा ने ओपनिंग डे पर कितने रुपये कमाए। साथ ही Deva के आज यानि दूसरे दिन कलेक्शन के बारें मे भी।

Deva Movie Box Office Collection Day 2

देवा जिसका इंतेजार ऑडीयंस को काफी दिनों से था जिसकी बजह इसका ट्रेलर जिसने दर्शको के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डाला था जिसके कारण सिनेमा प्रीमियों के बीच मे देवा की हाइप ऑडीयांस के बीच मे शानदार बन चुकी थी। ऐसे मे जब देवा थिएटर मे लगी तो जनता की तरफ से बेहतरीन रिव्यूस सामने आए है। जी हा दरअसल कल 31 जनवरी को देवा को वर्ल्डवाइड रिलीज कर दिया गया है जिसमे शाहिद कपूर और पूजा हेगड़ा की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली है तो वही इनके अलाबा मुख्य रोल मे देवा का दोस्ता यानि पवेल गुलाटी है जो फिल्म मे अहम भूमिका मे है।

फिल्म के अभिनए की बात करें तो, शाहिद कपूर इस फिल्म मे एनर्जी से भरा किरदार निभा रहे है जिसमे उन्हों पुलिस की भूमिका निभाई है हालांकि पहले भी वें पुलिस की वर्दी मे दिखे है लेकिन जिस तरह उनका किरदार देवा मे देखना मिला है वो दर्शको को रिमांचित कर देंगा, जो लोगों को पसंद आने वाला है। तो वही निर्देशन की बात करें तो, देवा को मलयालम सिनेमा के रोशन एंड्रूज़ ने डायरेक्ट किया है। जो आपको निराश नहीं करेंगा,

जिस तरह से उन्हों ने देवा की कहानी अपने अपने डायरेक्शन मे बुना है वो काबिले तारीफ है फ़िहलाल कुल मिलाकर देवा एक एनर्जी से भरी हुई एक मास अपील फिल्म है जिसमे आपको एक्शन के साथ इमोशन बेहतर तरह दिखाया गया है।

Deva Movie Box Office Collection India

फ़िहलाल इस मनोरंजक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चर्चा करे तो, देवा जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म इसका आज थिएटर मे दूसरा दिन है ऐसे मे कल इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके है जो एक तरह देवा के लिए सही साबित हो सकते हैं। पर देवा पहले दिन डबल डिजिट के आंकड़े को टच करने मे नाकामयाब रही हालांकि उम्मीदें थी इसका पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ आंकड़े के करीब पहुंचेगा लेकिन सेकनिल्क के अनुसार शाहिद कपूर की इस फिल्म ने पहले दिन अनुमानित 5 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। जिसे आप सामान्य शुरुआत मान सकते है।

Deva Movie Box Office Collection Day 2
Deva Movie Box Office Collection Day 2

Deva Movie Box Office Collection Day 2

DayIndian Net Collection
Day 1 5 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 2 0.19 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Deva Movie Box Office Collection Day 2

आज इसका दूसरा दिन है ऐसे मे आज की जो ऑक्योपेंशी देवा की नजर आ रही है उसमे पहले दिन से बेहतर है जी हा देवा आज दूसरे दिन लगभग 6 करोड़ को टच कर सकती है। हालांकि ये अनुमनित तौर पर है देवा जिसके दूसरे दिन की फायनल रिपोर्ट मे आंकड़े कम या ज्यादा आ सकते है लेकिन आज 10 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार देवा की कमाई 0.19 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Deva Movie Box Office Collection Day 2 Worldwide

देवा के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, अभी तक देवा के वर्ल्डवाइड आंकड़े घोषित नहीं किए गए है।

Deva Hit or Flop

इसके हिट और फ्लॉप पर चर्चा करे तो, देवा जो शुरुआती समय से दर्शको को लुभाने मे कामयाब रही है हालांकि कमाई मे अपेक्षा के अनुसार नहीं कर पाई लेकिन फिर भी एक शानदार कमाई कर कह सकते क्योकि सामने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स मौजूद थी। जिसके चलते ओपनिंग डे पर देवा की कलेक्शन इतने हैरान वाले नहीं आए है लेकिन फिर भी ठीक कहा जा सकता है।

क्योकि बजट ज्यादा नहीं ऐसे मे अभी इसके पास वीकेंड के दो दिन बाकी है। जिससे उम्मीदें है आज और कल रविवार को देवा शानदार कलेक्शन कर सकती है जो फिल्म की सफलता के लिए निर्णायक हो सकते है। फ़िहलाल जानकारी के लिए बता दे कि, इसका बजट 85 करोड़ का बताया गया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment