एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा जो अपने खास अंदाज़ से लोगों के बीच मे जबरदस्त हाइप बनाने मे कामयाब रही थी। हालांकि कमाई ओपनिंग डे पर उम्मीदों की अपेक्षा नहीं कर पाई पर Deva Movie Box Office Collection Day 3 है और आज की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमे देवा बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करती हुई नजर आ रही है जी हा देवा का आज पहले संडे जहा पर सिनेमाघरों मे इसकी भीड़ देखी जा रही है। आइए जानते है Deva Movie Today Collection कितना कर रही है और कल दूसरे दिन इसने कितनी कमाई की है।
Table of Contents
Deva Movie Box Office Collection Day 3
31 जनवरी को रिलीज हुई ‘देवा’ जिसे मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिन्दी रिमेक बताया जा रहा है। जिसने सफलतापूर्वक दर्शको के ऊपर अपनी पॉज़िटिव छवि बिखेर का काम किया था हालांकि भले ही ये ओपनिंग डे पर इतना कलेक्शन नहीं कर पाई जितनी इस फिल्म से आशा थी लेकिन अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करना शुरू कर दिया है। दरअसल देवा के आज की कमाई मे ग्रोथ देखी जा रही है जो शानदार ऑक्यूपेंशी के साथ खड़ी है।
जी हा शाहिद कपूर की देवा जिसका निर्देशन मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रूज़ ने किया है। जिन्हों ने एक्टर को एक नए एनर्जी के साथ बड़े पर्दे पर पेशा किया है। ऐसे मे जब इसका ट्रेलर आया तो, जनता की तरफ से इसे शानदार रिस्पांस मिला क्योकि ट्रेलर मे एक्टर को अलग अंदाज़ के साथ दिखाया गया था। जिसे ऑडीयंस ने पसंद भी किया। जिसके चलते फिल्म शानदार हाइप बनाने मे कामयाब रही है। ऐसे मे माना जा रहा था कि, ये ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के करीब जा सकती है लेकिन इसने महज सेकनिल्क के अनुसार 5.5 करोड़ की ही कमाई की।
Deva Movie Box Office Collection Total
ऐसे मे कल देवा के सेकंड डे था जिसके आंकड़े मे थोड़ी गिरावट देखने को मिली और कमाए अनुमानित 5.25 करोड़ रुपये जिससे देवा का 2 दिनों का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.92 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Deva Movie Box Office Collection Day 3
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 5.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 6.42 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 11.92 करोड़ रुपये |
Day 3 | 0.16 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक) |
Deva Movie Box Office Collection Day 3
आज की बात करें तो, आज देवा के लिए पहले संडे और तीसरा दिन है ऐसे मे जो ऑक्योपेंशी देखने को मिल रही है वों पिछलो दो दिनों से बेहतर है जिसके चलते अनुमानित आंकड़े के अनुसार देवा तीसरे दिन 6 से 7 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। फ़िहलाल तीसरे दिन 10 बजे तक देवा ने 0.16 करोड़ रुपये छाफ लिए है।
Deva Movie Box Office Collection Day 3 Worldwide
ओवरसीज कमाई की बात करें तो, पहले दिन के जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार ये ओपनिंग डे पर विदेशों से 1 करोड़ रुपये भी टच नहीं कर पाई जी हा सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने पहले दिन मात्र 90 लाख रुपये की कमाई की है ऐसे मे देवा का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7.5 करोड़ रुपये का हो चुका है। इसमे दूसरे दिन के कलेक्शन शामिल नहीं है।
इंडियन नेट | इंडियन ग्रोस | ओवरसीज | वर्ल्डवाइड |
---|---|---|---|
5.5 करोड़ रुपये | 6.6 करोड़ रुपये | 0.90 करोड़ रुपये | 7.5 करोड़ रुपये |
Deva का बजट
बता दे कि, देवा के कलेक्शन को स्काई फोर्स ने प्राभवित किया है। जिसके कारण ये पहले और दूसरे दिन 10 करोड़ को टच नहीं कर पाई है। फ़िहलाल देवा को यदि हिट का टैग लेना तो इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना होंगा इसका बजट 80 करोड़ का बताया गया है। ऐसे मे कल से इसके वरकिंग डे शुरू हो जाएंगे। जो इसके लिए आसान नहीं रहेंगे। देखते है देवा वर्किंग डे मे कैसा परफॉरमेंस करती है।
- Udit Narayan Kiss: स्टेज पर उदित नारायण ने महिला फैन के होठों पर किया किस, वीडियो देख भड़के लोग
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 9: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस डे 9 कितना रहा।
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।