Deva Movie Box Office Collection Day 9: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 कितना रहा

Deva Movie Box Office Collection Day 9 : शाहिद कपूर की देवा के कलेक्शन मे पहले दिन के बाद ग्रोथ देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद देवा की कमाई मे ड्रॉप देखा गया ऐसे मे जो अब इसकी टोटल कमाई हो चुकी है वो अभी अपनी बजट से काफी दूर है। क्योकि कल दो फिल्में रिलीज होने के बाद देवा के कलेक्शन काफी प्राभवित हुए हैं। जी हा देवा जिसका आज सिनेमाघरों मे 13 वां दिन है लेकिन सिनेमाघरों मे रन हो रही तीन फिल्मों के कारण इसके कलेक्शन मे ड्रॉप देखने को मिल रहा हैं। आइए जानते हैं आज 9 वें दिन देवा कितनी कमाई कर रही हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 9

देवा जो एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसके खास अंदाज ने लोगों के दिल जीत थे खास कर टीजर और ट्रेलर जिसे जनता की तरफ से शानदार रिस्पांस देखने को मिला था क्योकि ऑडीयंस को नयापन देखने को मिला था जिसमे एक्टर शाहिद कपूर एनर्जी से भरपूर पुलिस के किरदार मे थे। जिसे सिनेमाघरों मे रिलीज होने के बाद ऑडीयंस की तरफ से ठीक ठाक रिस्पांस देखने को मिला था।

जिसके चलते देवा तीन दिनों के वीकेंड से दमदार कमाई की थी। हालांकि देवा ने किसी भी दिन 10 करोड़ को टच नहीं कर पाई है जी जहा तीन दिनों से सेकनिल्क के अनुसार देवा ने 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन इसके बाद मंडे टेस्ट के दौरान 62.07% का ड्रॉप देखा गया जो सही नहीं था चौथे दिन देवा ने 2.75 करोड़ का बिजनेस किया 5 वें दिन 2.4 करोड़ छठे दिन 2.25 करोड़ और 7 वें दिन देवा ने 1.85 करोड़ रुपये तो वही कल देवा का 8 वां दिन था जहा पर 2 और फिल्में रिलीज हो चुकी थी।

Deva Movie Box Office Collection Day 9
Deva Movie Box Office Collection Day 9

Deva Movie Box Office Collection Total

जिसके कारण शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस फिल्म की कमाई मे तगड़ी गिरावट देखी गई और कमाए 0.93 करोड़ रुपये ऐसे मे देवा का 8 दिनों का टोटल कलेक्शन भारत से 29.33 करोड़ का हो चुका हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 9

Day Indian Net Collection
Day 1 5.5
Day 2 6.4
Day 3 7.25
Day 4 2.75
Day 5 2.4
Day 6 2.25
Day 7 1.85
Day 8 0.93 (अनुमानित)
टोटल कमाई 29.33
Day 9 0.25 (दिन के 2 बजे तक)

Deva Movie Box Office Collection Day 9

आज इसका 9 वां दिन हैं जिसके आंकड़े बता रहे है लवयापा और बैडएस रवि कुमार फिल्म रिलीज होने से देवा पर काफी फर्क पहुंचा है। जिसके कारण ये उतनी कमाई नहीं कर पा रही जितनी शाहिद कपूर की इस फिल्म को करनी चाहिए थी। फ़िहलाल आपको बता दे कि, आज 2 बजे तक 9 वें दिन 0.25 करोड़ कमाई कर चुकी हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 9 Worldwide

वर्ल्डआंकड़े की बात करें तो, देवा ने विदेशो से बेहतरीन कमाई की है जिसके चलते ये बजट के पास पहुंच चुकी है। जी हा सेकनिल्क के अनुसार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर देवा ने 8 दिनों तक 47 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं। रिपोर्ट के अनुसार ओवसीज से देवा ने 8 दिनों से 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन।

जानकारी के लिए बता दे कि, रिपोर्ट के मुताबी देवा का कुल बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पास पहुंच चुका हैं। लेकिन निगाहें देवा के भारतीय नेट कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। फ़िहलाल देखना होंगा देवा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को टच करेंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment