Dhadak 2 Box Office Collection Day 12: धड़क 2 के लिए 1 करोड़ भी कमाना हुआ मुश्किल जानिए 12वें दिन की कमाई

Dhadak 2 Box Office Collection Day 12: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म जिसका कारोबार अब तक किसी निराशाजनक से कम नहीं रहा है। इतना ही नहीं सिद्धांत-तृप्ति डिमरी की ये मूवी अपने आधे बजट तक भी नहीं पहुंच पाई है। हालांकि धड़क 2 को रिलीज हुए 11 दिनों का समय हो चुका है। किन्तु लोगों के कम झुकाब के कारण धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नजर आ रही है। चलिए जानते है अपना बजट ये कितना रिकवर कर चुकी है साथ ही आज Dhadak 2 Day 12 Collection कितना कर लिया है।

Dhadak 2 Box Office Collection- करने लगी अब लाखों में कमाई

जातिवाद पर आधारित फिल्म चर्चा बटोर में तो कामयाव हो जाती है। लेकिन लोगों का झुकाव सिनेमाघरों की और देखना को नहीं मिलता, एक ऐसी ही फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुए अभी तक अपने आधे बजट तक भी नहीं पहुंची जबकि फिल्म पॉज़िटिव रिव्यू के साथ लोगों से तारीफ बटोर चुकी है। दोनों की प्रेम कहानी में जबरदस्त इमोशन्स और पर्दे पर सिद्धांत-तृप्ति की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली है। लेकिन ये रिमेक मूवी 20 करोड़ के आसपास ही है।

धड़क 2 का टोटल कलेक्शन

कल धड़क 2 के कलेक्शन 11 वे दिन काफी कमजोर रहे है। जिससे लाइफ टाइम कलेक्शन ज्यादा नहीं दिख रहा है। दरअसल शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित धड़क 2 की शुरुआत सामान्य कलेक्शन 3.5 करोड़ के साथ हुई थी। जिससे पहले हफ्ते से ही संघर्ष करते हुए इसका पहला हफ्ता का भारत से नेट आंकड़ा 16 करोड़ तक पहुंचा था। तो वही धड़क 2 की सेकंड हफ्ते की शुरुआत लाखों में हुई थी। हालांकि संडे को 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद धड़क 2 का कल दूसरा सोमवार था। जहा ये 50 लाख ही कमा सकी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार टोटल नेट कलेक्शन धड़क 2 का 11 दिनों से 20.5 करोड़ का हो चुका है।

Dhadak 2 Box Office Collection Day 12
Dhadak 2 Box Office Collection Day 12 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Dhadak 2 Box Office Collection Day 12

आज पर नजर डाले तो, धड़क 2 जिसे तमाम फिल्मों का सामना करना पड़ा है। काफी प्रतिस्पर्धा के कारण सिद्धांत चतुर्वेदी की ये मूवी आज भी कामज़ोर स्थिति में है। एक तरफ महावतार नरसिम्हा दूसरी और सैयारा के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण 12 वे दिन भी धड़क 2 के लिए 1 करोड़ को टच करना बेहद मुश्किल है। ये 60 से 70 लाख तक जा सकती है। जिसका अभी खाता भी नहीं खुला है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सुबह 7 बजे तक धड़क 2 का कलेक्शन 0.0 करोड़ है। कुछ देर आंकड़े अपडेट होगे।

धड़क 2 की डे वाइज़ कमाई

डे 13.5 करोड़ रुपये
डे 23.75 करोड़ रुपये
डे 34.15 करोड़ रुपये
डे 41.35 करोड़ रुपये
डे 51.7 करोड़ रुपये
डे 61.15 करोड़ रुपये
डे 71.1 करोड़ रुपये
डे 80.65 करोड़ रुपये
डे 91.4 करोड़ रुपये
डे 101.65 करोड़ रुपये
डे 110.50 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई20.9 करोड़ रुपये
डे 120.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

30 करोड़ कमाना हो सकता मुश्किल

बता दे कि, 60 करोड़ से बनी धड़क 2 जो इस आंकड़े तक पहुंचाना मुश्किल है। लेकिन इतना ही नहीं ये मूवी 30 करोड़ को भी टच मुश्किल से कर सकती है। 30 करोड़ में अभी 9 करोड़ की जरूरत है। ऐसे में अब लाखों में संग्रह आ रहे है। जिससे 30 करोड़ तक पहुंचा मुश्किल दिख रहा है। क्योकि वॉर 2 के रिलीज होते ही। न केवल इसकी कमाई कम होगी बल्कि स्क्रीन भी कम होने वाली है। जिससे कमाई पर बेहद असर पड़ने वाला है। हालांकि देखना होगा धड़क 2 वॉर 2 के सामने टिक पाएगी या नहीं।

Disclaimer: कलेक्शन के आंकड़े अपडेट होते रहते है। जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment