Dharmendra Net Birth in Hindi: बॉलीवुड के ही मैन नाम से मशहूर अपने जमाने के सबसे लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) जिन्हों ने अपनी प्रभावशाली अभिनए से लोगों के दिलो पर अपनी छाफ़ छोड़ी है। उन्हों ने अपने करियर के शुरुआत से लेकर 90 के दशक तक कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवूड को दी जिसके कारण आज वें कई करोड़ो रुपये की संपत्ति के मालिक है। ऐसे मे इस लेख मे इस महान एक्टर की टोटल नेट वर्थ, कार कलेक्शन साथ ही उनकी हाउस के बारें मे विस्तार से बताएंगे।
Table of Contents
धर्मेन्द्र के बारें मे संक्षेप जानकारी
अपने जमाने के सबसे सुंदर अभिनेताओं मे से एक जिन्हें बॉलीवुड मे ही मेन नाम से जाना जाता है। धर्मेंद्र ने साल 1960 मे अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ थी। जिसके के बाद 1970 तक धर्मेन्द्र ने कई रोमांटिक फिल्मे की है। लेकिन सबसे सफल जोड़ी उनकी साथ हेमा मालिनी की बनी थी जो आगे इस जोड़ी ने शादी कर ली। फ़िहलाल धर्मेन्द्र जिन्हों ने अपने करियर मे एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मे दी है। वें अपने टाइम पर टॉप अभिनेतओं मे से एक थे बता दे की धर्मेंद्र के पास सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
1935 मे जन्मे धर्मेन्द्र 1960 से लेकर अब तक बॉलीवुड मे सक्रिय है साल 2023 मे उन्हें ‘रोकी और रानी की प्रेम कहानी’ मे देखा गया था। जिसको लेकर वे काफी चर्चा मे रहे थे इसके बाद 2024 मे ‘तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया’ मे भी उन्हें देखा गया था। ऐसे मे अब धर्मेन्द्र की कमाई मे भी उछाल देखा गया। आइए जानते इनकी कमाई के बारें।
Dharmendra Net Birth in Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र जो अभी भी फिल्मों मे सक्रिय है जिसके कारण आज भी वें अपने अभिनए से पैसे छाफ़ रहे है। ऐसे मे धर्मेंद्र की टोटल नेट वर्थ की बात करें तो, एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेन्द्र की टोटल नेटवर्थ 450 आक्रोड रुपये आंकी गई हैं। बता दे कि, धर्मेन्द्र को पहली फिल्म के लिए 51 रुपये की फीस मिली थी।
Dharmendra Car Collection
इनके कार कलेक्शन की बात करें तो, धर्मेन्द्र को कारो से काफी शौक है उनके गैरेज मे कई लग्जरी गड़िया मौजूद है जिनकी कीमत करोड़ो मे है जिसमे से एक उनकी 65 साल पुरानी कार है जिससे एक्टर को काफी लगाव है ये कार फिएट 1100 जिसके बारें खुद एक्टर ने वीडियो के जरिए बताया था कि, इस कार को साल 1960 मे महज 18000 रुपये मे खरीदा था। जो 36 Bhp के मैक्सिमम पावर जेनरेट करने के सक्षम है। और 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।
मर्सिडीज़ बेंज एसएल 500
इसके अलाबा एक्टर के पास रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज़ बेंज एसएल 500 है इस कार मे कई लग्जरी सुविधाए मौजूद है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये बताए जाती है।
मर्सिडीज बेंज एस-क्लास
धर्मेन्द्र के गैरेज मे मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार भी है ये दो वेरिएंट्स के साथ आती है जिसकी कीमत एक्स शोरूम रिपोर्ट के मुताबिक 1.79 से लेकर 1.90 करोड़ रुपये तक है।
लैंड रोवर रेंज रोवर
इन कारो के अलाबा धर्मेन्द्र के पास लैंड रोवर रेंज रोवर कार भी बताई जाती है जिसकी कीमत एक्स शोरूम 2.40 से 4.98 करोड़ रुपये है भारतीय बाजार मे है।
Dharmendra House Price
पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेन्द्र के पास आलीशान फार्महाउस जो उनकी सफलता को दर्शता है ये मुंबई मे स्थित ये 100 एकड़ मे फेला हुआ हैं जिसमे सभी आधुनिक सुविधाए मौजूद है। जिसमे स्विमिंग पूल भी हैं।
लेकिन द नोब्रोकर टाइम्स के मुताबिक धर्मेन्द्र के घर का नाम सनी साइड है जो जुहू तारा रोड़, पर है इनकी इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई गई हैं। धर्मेंद्र के पास कृषि और गैर कृषि जमीने भी मौजूद है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है।
पूछे जाने प्रश्न
अभिनेता धर्मेन्द्र का साली नाम क्या है?
धर्मेन्द्र का साली नाम कृष्ण देओल है।
धर्मेन्द्र के पास कितने पैसे है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र की नेटवर्थ 450 करोड़ बताई गई।
धर्मेंद्र अभी कहां रहते है?
धर्मेन्द्र ज्यादा से ज्यादा समय लोनावला मे एक फार्महाउस मे बिताते है।
धर्मेन्द्र का धर्म क्या है?
धर्मेंद्र जाट सिख समुदाय से आते हैं।