Ek Chatur Naar Trailer: लालच, धोखाधड़ी और चालाकी का शानदार मिश्रण ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर रिलीज

Ek Chatur Naar Trailer: काफी समय से चर्चा बटोर रही बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ जिसकी कहानी रोमांचक होने वाली है। क्योकि आज जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दरअसल निर्माता की और से दिव्य खोसला (Divya Khosla) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की Ek Chatur Naar फिल्म का Trailer ऑफिसियल रूप से जारी कर दिया गया है। आइए जानते है फिल्म कब रिलीज हो रही है।

Ek Chatur Naar फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

दिव्य खोसला और नील नितिन मुकेश की आगामी फिल्म के लिए सिनेमा प्रेमी काफी एक्साइटेड है। कुछ दिनों से ये फिल्म काफी सुर्खियों में है। हाल ही में इसकी डेट के बारें में बताया गया था। और तीन दिन पहले इसका टीजर जारी हुआ था। ऐसे में अब इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अभी-अभी ‘एक चतुर नार’ मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमे रोमांचक कहानी देखने को मिल रही है।

दिव्य खोसला की दिखी शानदार एक्टिंग

ट्रेलर मनोरंजक कहानी और रोमांचक डायलॉग से भरा हुआ है। जिसमे लालच, धोखाधड़ी और चालाकी को बेहतर तरह से दिखाया गया है। जिसमे दिव्य खोसला की एक्टिंग ट्रेलर में सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही है। कहानी के अनुसार जिस अंदाज में दिव्य नजर आ रही है। वो इस ट्रेलर को दिलचप्स बना रहा है। ट्रेलर कई ट्विस्ट से भरा हुआ है।

2 मिनट 36 सेकंड के ट्रेलर में देख सकते है दिव्य प्रमुख रोल में नजर आ रही है। ट्रेलर की शुरुआत उनके डायलॉग से होती है। जिसमे नील नितिन मुकेश भी नजर आ रहे है। ट्रेलर में एक्ट्रेस एक विडियो के जरिए नील नितिन वाले किरदार को ब्लैकमेल करती नजर आई है। जिनका पैसे के लुए धोखाधड़ी वाला अंदाज दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म की कहानी क्या है

एक चतुर नार फिल्म को उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया है। तो वही निर्माण टी-सीरीज द्वारा जिसकी कहानी ठगी, चालबाज और धोखाधड़ी वाली एक लड़की की होने वाली है। जो ट्रेलर में दिखाया गया है। ये एक कॉन फिल्म है। जिसमे छल, चालबाजी को कॉमेडी के जरिए दिखाया जाएगा।

एक चतुर नार मूवी कब होगी रिलीज

फिल्म की लीड भूमिका में दिव्य खोसला और नील नितिन मुकेश है। टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों के बीच में रिलीज होगी। दरअसल ये 12 सितंबर को रिलीज होगी है। एल चतुर नार का क्लैश मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ फिल्म के साथ होगा साथ ही ये टाइगर श्राफ, संजय दत्त की बागी 4 और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 फिल्म के बीच में रिलीज होगी। देखते है इन फिल्मों के सामने बॉक्स ऑफिस पर ‘एक चतुर नार’ क्या कर पाती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment