Dude Box Office Collection Day 2: फिर से तमिल मूवी बॉलीवुड फिल्म से आगे निकल चुकी है इस बार भी फिल्मों की शैली समान थी। दरआल छोटे बजट से बनाई ड्यूड को बम्पर ओपनिंग मिली है। जिससे पहले दिन के कलेक्शन भले ही इससे पहले रिलीज हुई तमिल सिनेमा की कुली से काफी दूर रही है। किन्तु बजट को देखते हुए ओपनिंग डे पर ऑडीयंस का जबरदस्त साथ मिला है। जिससे हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म को पीछे कर दिया है। आज सेकंड डे की रिपोर्ट भी आ चुकी है चलिए जानते है Dude Day 2 Collection के बारें में
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
17 अक्टूबर को रिलीज हुई तमिल सिनेमा की ड्यूड जिसे निर्देशित कीर्तिस्वरन द्वारा किया गया है। मैत्री मूवी मेकर्स जैसे बड़े प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इसमे प्रदीप रंगनाथन ममिथा बैजु मुख्य लीड रोल में है। ड्यूड की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा कहानी और प्रदीप-ममिथा कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। जिससे दिवाली वीकेंड के दौरान ये तमिल फिल्म दमदार कमाई कर सकती है।
वरुण धवन की फिल्म को किया पीछे
वॉर 2 और कुली का बॉक्स ऑफिस पर महा क्लैश देखने को मिला था। इस दौरान भी तमिल फिल्म ने बाजी मारी थी। तो वही इस बार भले ही क्लैश न हुआ हो किन्तु बॉलीवुड की कुछ दिन पहले रिलीज हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के पहले दिन के आंकड़े को पीछे कर दिया है। दरअसल पहले वरुण धवन की फिल्म को पहले दिन 9.25 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। जबकि इस ड्यूड को 9.75 करोड़ की, दोनों ही रोमांटिक ड्रामा फिल्में है।
Dude Box Office Collection Day 2

आज पर नजर डाले तो तमिल के साथ प्रदीप रंगनाथन की ये फिल्म दूसरे दिन भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसकी बजह तेलुगु ऑडीयंस भी है। ड्यूड को तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। जिससे सेकंड डे पर आंकड़ा 8 से 10 करोड़ तक का रह सकता है। दरअसल आज दूसरे दिन ड्यूड ने 9.75 करोड़ की कमाई की।
फिल्म का बजट है महज इतना
इस फिल्म को हिट के लिए ज्यादा कमाई की जरूरत नहीं है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो, दिवाली पर वीकेंड में ही ये फिल्म हिट का दर्जा प्राप्त कर सकती है क्योकि कीर्तिस्वरन द्वारा निर्देशित फिल्म का बजट (अनुमानित 25-30 करोड़) है ऐसे में तय माना जा रहा ड्यूड दिवाली पर अपने बजट से अधिक कमाई कर सकती है।
Note: लेख में ड्यूड़ के 2 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
