Ek Chatur Naar Box Office Collection Day 2: ट्रेलर से जबरदस्त चर्चा बटोरने वाली दिव्य खोसला अभिनीत फिल्म ‘एक चतुर नार’ ने कई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। कल 12 सितंबर से ये सिनेमाघरों में लग चुकी है। ऐसे में ट्रेलर से जो इस फिल्म ने हाइप बनाई थी। वो रिलीज के बाद सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रही, दरअसल बॉक्स ऑफिस पर उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म की मजबूत पकड़ देखने को मिली। धीमी शुरुआत के साथ आज दूसरा दिन है चलिए जानते है Ek Chatur Naar दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर रही है।
Table of Contents
Ek Chatur Naar फिल्म ने की धीमी शुरुआत
दिव्य खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म जो साल 2014 में रिलीज हुई ‘बच्चन’ फिल्म का रिमेक है। ये एक बंगाली फिल्म थी। उमेश शुक्ला की और से निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी एक चतुर महीला पर केन्द्रित है। किन्तु फिल्म की ब्लैक कॉमेडी दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पा रही है। फिल्म में दिव्य खोसला प्रमुख भूमिका में है। जिनका किरदार कुछ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन वर्ड ऑफ माउथ इतना मजबूत नजर नहीं आया है। जिससे सेकंड पर भी औसत कमाई कर रही है।
पहले दिन एक चतुर नार ने कमाए इतने करोड़
कल 12 सितंबर को दिव्य खोसला की फिल्म रिलीज हुई थी। जिसका कलेक्शन पहले ही दिन 1 करोड़ को टच नहीं कर सका, जो सकारात्मक चर्चा को नहीं दर्शाता है दरअसल फर्स्ट फ्राइडे को ‘एक चतुर नार’ ने कुल 55 लाख की कमाई की है। जो इस बॉलीवुड फ़िल्म से कल रिलीज़ हुई तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ के हिन्दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी कम है जिसकी नॉर्थ से कमाई 1.25 करोड़ की रही है।
Ek Chatur Naar Box Office Collection Day 2

छोटे शहर की पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म ने शुरुआत ही लाखों में की है। लेकिन जो सबसे अहम फिल्म के रिव्यू भी इतने खास नहीं आए है। दर्शकों और आलोचक़ों की और से इसके रिव्यू प्रभावशाली नहीं है। मिश्रित प्रतिक्रिया के कारण फिल्म दूसरे दिन भी मोटी कमाई से चूक रही है। जिसकी थोड़ी बजह ज्यादा फिल्मों को एक साथ रिलीज होना जिससे आज भी लाखों में कमाई करते हुए आज हुए 80 लाख की कमाई की।
डे 1 | 0.60 करोड़ रुपये |
डे 2 | 0.80 करोड़ रुपये |
‘एक चतुर नार’ की कहानी क्या है
ये फिल्म भारत के एक छोटे शहर की कहानी को दिखाती है जिसमे प्रमुख कैरेक्टर ममता मिश्रा नाम की एक महीला का है। जो अपनी चालक और तीक्ष्ण बुद्धि को अभिषेक वर्मा को अपने जाल में फसाती है। ये फिल्म चतुराई, धोखाधड़ी और हास्य पलों को दिखाती है। जिसमे दिव्य खोसला ममता के रोल में है जबकि नील नितिन मुकेश सरकारी पैसा गबन करने वाले किरदार में है। जो ममता के चुंगल में फस जाता है। इसमे, सुशांत सिंह, जाकिर हुसैन, छाया कदम भी अहम रोल में है।
Disclaimer: उमेश शुक्ला की ‘एक चतुर नार’ फिल्म के दो दिनों के नेट कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।
ये भी पढ़े…
- The Bengal Files Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’ जानिए टोटल कमाई
- 12 September 2025 Movie Release: 12 सितंबर होने वाला है सिनेमा प्रेमियों के लिए खास 6 फिल्में हो रही एक साथ रिलीज
- Mirai Box Office Collection Day 2: तेजा सज्जा ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान को चटाई धूल, जानिए कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।