Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4: एक दीवाने की दीवानियत हिट या फ्लॉप जानिए चौथे दिन के कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4: दिवाली के दिनों में थामा के साथ-साथ लव रोमांटिक ड्रामा फिल्म का भी जलबा खूब देखा गया है। छोटी बजट की प्रेमी के जुनून से भरे प्रेम कहानी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है। जिससे फिल्म को रिव्यू और छुट्टियों का फायदा मिला है। लेकिन अब फिल्म के साधारण दिन शुरू हो चुके है। आज शुक्रवार है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 4 Collection की रिपोर्ट साथ ही हिट और फ्लॉप के बारें में

Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection- कल की कमाई में आई गिरावट

21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हर्षवर्द्धन और सोनम की ये फिल्म सिनेमा प्रेमियो की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। पहली बार बड़े पर्दे नजर आए ये दो लीड कलाकार और डायरेक्टर के साथ मिलाप जावेरी द्वारा लिखित कहानी जिसने यंग ऑडीयंस को काफी प्राभवित किया है। हालांकि आलोचक़ों की और से फिल्म को साधारण रिस्पांस मिला है। लेकिन फिर भी एक दीवाने की दीवानियत ने तीन दिनों में अच्छा बिजनेस किया है।

कल तीसरे दिन का कलेक्शन

तीन दिनों के अंदर ही हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 20 करोड़ के पार जा चुकी है। हालांकि कल भैया दूज पर इस फिल्म का ज्यादा दबदबा नहीं देखा गया, जिससे कल के आंकड़ों में गिरावट आई है। दरअसल कल भैया दूज था जहा इसकी कमाई कुल 6 करोड़ की रही है इससे पहले दिवाली पर 9 करोड़, दिवाली के अगले दिन 7.75 करोड़ ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ तीन दिनों से 22.75 करोड़ की कमा चुकी है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 3: थामा तीसरे दिन भैया दूज पर कर रही तगड़ी कमाई जानिए कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4

आज EDKD का सामान्य दिन है दिवाली के दिन बीत चुके है ऐसे में यहा से अब इस फिल्म को से अच्छी कमाई करनी होगी जो कर भी कर रही है। हालांकि आज शुक्रवार है जिससे हर्षवर्द्धन की फिल्म के कलेक्शन में ड्रॉप आ रहा है। आज की ऑक्यूपेंशी ज्यादा मजबूत नहीं है जिससे EDKD चौथे दिन आज सिर्फ 5.5 करोड़ की कमाई की।

डेइंडियन नेट कलेक्शन
डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई28.25 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Kaha Dekhe: हर्षवर्द्धन और सोनम की फिल्म कहाँ और कब देख जानिए पूरी डिटेल

हिट हुई या फ्लॉप

देसी मूवीज फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है। जिस तरह इसने दिवाली पर तेजी से कमाई की है। वो इसे सफलता की और लेकर जा रही है। क्योकि फिल्म पर जो लागत आई ये फिल्म लगभग उसके करीब पहुँच चुकी है। दरअसल कथित तौर पर EDKD फिल्म पर लागत 30 करोड़ की आई है। ऐसे में बीत तीन दिनों की कमाई को देखा तो एक हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म हिट की और जा रही आज की कमाई इसे बजट के और नजदीक ला देगी। उम्मीदें है सेकंड वीक में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ हिट का टैग ले सकती है।

Note: लेख में इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार EDKD के 4 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment