Fastest 300 Crore Movie in India: केजीएफ़ 2 और संजु को पछाड़कर छावा बाहुबली 2 के बराबर

Fastest 300 crore movie in india: छावा (Chhaava) ने कल इतिहासिक कमाई करके एक बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली हैं। दरअसल छावा उन फिल्मों की लिस्ट मे शामिल हो चुकी है जिसने हिन्दी वर्जन से 300 करोड़ रुपये के क्लब एंट्री मारी हैं। अब ये फिल्म तेलुगू भाषा बाहुबली 2 के बराबर आ चुकी हैं। साथ ही संजु टॉप 10 की लिस्ट से बाहर करके केजीएफ़ 2 को पछाड़ दिया हैं। आइए जानते fastest 300 crore hindi movie मे छावा किस स्थान पर खड़ी हैं। साथ ही अन्य फिल्मों के बारें मे जिन्हों ने सबसे फास्ट मात्र हिन्दी भाषा से 300 करोड़ की कमाई की हैं।

Fastest 300 crore movie in india छावा हुई शामिल

छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना बाहुबली अंदाज़ दिखा रही हैं। इसके हर रोज के कलेक्शन लोगों को सरप्राइज़ कर रहे हैं। जिसकी बजह फिल्म की स्टार कास्ट और जबरदस्त निर्देशन है जिसने ऑडीयंस पर इस कदर जादू बिखेरा है की इस फिल्म का 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों मे छावा का अग्रणी स्थान होंगा, जी हा जिस तरह से छावा ने हिन्दी भाषा मे तवाही मचाई इससे इतनी अपेक्षा नहीं थी। पर डायरेक्टर का निर्देशन और विक्की कौशल, अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग जो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने मे अहम योगदान हैं।

केजीएफ़ 2 को पछाड़ा

फ़िहलाल जहा ये शुरुआत से आउटस्टैंडिंग कलेक्शन करते हुए, लोगों को हैरान कर रही हैं लेकिन छावा ने एक अचीवमेंट हासिल की हैं। दरअसल हर रोज बेहतरीन कमाई के कारण छावा Fastest 300 crore movie in india मे शामिल हो चुकी हैं। जहा इसने 2022 मे रिलीज हुई साउथ स्टार यश की ‘केजीएफ़ चैप्टर 2’ टॉप 10 की लिस्ट से उससे आगे चुकी हैं। साथ ही इसने टॉप 10 की लिस्ट से रणवीर कपूर की संजु बाहर कर दिया हैं। जी हा छावा अब बाहुबली 2 के साथ एक स्थान पर खड़ी हुई हैं।

Fastest 300 crore movie in india

सबसे फास्ट 300 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री लेनी वाली फिल्में इस प्राकर हैं, जिसमे मात्र हिन्दी भाषा से हुए कमाई शामिल हैं।

फिल्म का नामदिन क्लब स्थान
पुष्पा 2 5 300 करोड़ 1
जवान 6 300 करोड़ 2
पठान 7 300 करोड़ 3
एनिमल 7 300 करोड़ 4
गदर 2 8 300 करोड़ 5
स्त्री 2 8 300 करोड़ 6
बाहुबली 2 10 300 करोड़ 7
छावा 10 300 करोड़ 8
केजीएफ़ 2 11 300 करोड़ 9
दंगल 13 300 करोड़ 10
संजु 16 300 करोड़ 11
टाइगर जिंदा हैं 16 300 करोड़ 12
पीके 17 300 करोड़ 13
वॉर 19 300 करोड़ 14
बजरंगी भाईजान 20 300 करोड़ 15
सुल्तान 35 300 करोड़ 16

Fastest 300 crore movie in india छावा का 8 स्थान

बता दे कि, छावा को रिलीज हुई आज 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसके 9 दिनों के ऑफिसियल कलेक्शन सामने आए हैं। जिसने 9 दिनों मे ही रिपोर्ट के अनुसार मात्र हिन्दी भाषा से छावा ने 293.41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं। ऐसे मे आज ये फिल्म फायनली 300 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होकर केजीएफ़ 2 को पछाड़कर 8 वां स्थान हासिल करेंगी। जी हा दरअसल जहा KGF 2 ने 11 दिनों मे हिन्दी वर्जन से 300 करोड़ के क्लब मे एंट्री मारी थी लेकिन छावा ने ये कारनामा महज 10 दिनों मे कर लिया।

Fastest 300 Crore Movie in India
Fastest 300 Crore Movie in India

Fastest 300 crore movie in india पुष्पा 2 पहले नंबर

आपको जानकारी के लिए बता दे कि, हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर सबसे फास्ट 300 करोड़ के क्लब मे किसी बॉलीवुड फिल्म का नहीं बल्कि साउथ की ‘पुष्पा 2’ का है जिसका fastest 300 crore Movies मे शीर्ष स्थान हैं जिसने 5 दिनों मे 300 करोड़ के आंकड़े को पार किया था।

तो वही दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ जिसने 6 दिनों मे इसके बाद उन्हीं की ‘पठान’ जिसने 7 दिनों दिनों रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ ने भी 7 दिनों और सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 8 दिनों मे श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने भी 8 दिनों तो वही तेलुगू फिल्म ‘बाहुबली 2’ 10 दिनों और विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भी 10 दिनों मे 300 करोड़ के क्लब मे शामिल हुई हैं।

Disclaimer: ध्यान दे ये आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार हैं साथ ही ये उपलब्धियां हिन्दी भाषा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आधारित हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment