Fateh Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फतेह को कल फायनली इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया हैं। रिलीज होते है ये फिल्म ऑडीयंस का दिल जीत रही हैं। जी हा फतेह को दर्शको की तरफ से बेहतरीन रिव्यूस मिले हैं। इसके एक्शन सीन और सोनू सूद की शानदार परफॉरमेंस ने सिनेमा प्रीमियों को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है हालांकि ‘फतेह’ ने ओपनिंग डे पर इतनी अच्छी शुरुआत नहीं ली हैं। पर अब ग्रोथ देखने को मिलेंगी, आइए जानते Fateh Day 1 Collection के बारें मे साथ ही आज Fateh Box Office Collection Day 2 पर कितना कलेक्शन कर रही हैं।
Table of Contents
Fateh Box Office Collection
सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ जिसे कल 10 जनवरी को रिलीज किया गया हैं। जिसमे सोनू सूद के अलाबा नसीरुद्दीन, विजय राज साथ ही फ़ीमेल लीड मे जैकलीन फर्नाडीज़ नजर आई हैं। फतेह को जी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्श प्रॉडक्शन के बैनर तले बनाया गया हैं। जिसकी खास बात ये हैं कि, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को खुद सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है जबकि लेखक और प्रोड्यूसर भी खुद ही हैं। ऐसे मे इसके बावजूद भी इसके ओपनिंगे डे पर उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं किया हैं जितनी इस फिल्म से उम्मीदें थी।
Fateh Box Office Collection Day 1
जी हा फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों मे कुछ खास भीड़ देखने को नहीं मिली हैं। जिसकेक कारण इसके पहले दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं वो एक्टर के लिए निराशाजनक हो सकते हैं, हालांकि जिस तरह के रिव्यूस इस फिल्म को मिल रहे हैं। उसके अनुसार ‘फतेह’ थिएटर मे लंबी चलने वाली हैं। फ़िहलाल इसके कलेक्शन की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार फतेह का ओपनिंग डे कलेक्शन मात्र इंडिया से अनुमानित 2.45 करोड़ रुपये का रहा है। जो डबल डिजिट के आंकड़े से काफी कम हैं।
Fateh Box Office Collection Day 2
पर आज की बात करें तो, फतेह जिसका आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है, और साथ ही दर्शको कि तरफ से अच्छे रिव्यूस के कारण फतेह को थोड़ा बहुत फायदा मिलता दिखाई दे रहा हैं, दूसरे दिन ये ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई करेंगी, फ़िहलाल फतेह ने सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक 0.06 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Fateh Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 2.45 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
Day | 0.06 करोड़ रुपये (सुबह के 10 बजे तक) |
फतेह का गेम चेंजर के साथ क्लैश
जानकारी के लिए बता दे कि, इस एक्शन थ्रिलर के सामने तेलुगू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई हैं। जिसे नॉर्थ मे भी रिलीज किया गया हैं। जिसके कारण फतेह के कलेक्शन कम आए हैं। इसके अलाबा पुष्पा 2 भी अभी तक नॉर्थ के सिनेमाघरों मे डटी हुई हैं। फ़िहलाल देखना होंगा कि, इस वीकेंड के बाद अपने वर्किंग डे पर ‘फतेह’ किस तरह का प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचप्स होंगा।
Fateh Box Office Collection Day 2 Worldwide
फतेह के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की कोई जानकारी नहीं है।
इंडियन गोर्स | ओवरसीज |
---|---|
– | – |