Gadar 3 Release Date: इस दिन आ रही गदर 3 मेकर्स ने बताया

Gadar 3 Release Date: हिन्दी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म गदर एक प्रेम कथा जिसका दूसर पार्ट के बाद अब अनिल शर्मा फिर से सनी देओल को लेकर गदर 3 बना रहे हैं, जिसे खुद डायरेक्टर ने कबूला है। आइए जानते हैं Gadar 3 Update के बारें इसे कब रिलीज किया जाएंगा।

Gadar 3 Update

गदर एक प्रेम कथा बॉलीवुड की ऐसी फिल्म जिसने सभी रिकॉर्ड को पीछे कर दिया था। लोगों को ये फिल्म इतनी पसंद आई की इसके आज भी डायलॉग लोगो के जुबान पर हैं। ऐसे मे जब गदर 2 लगभग 22 साल बाद रिलीज हुई तो दर्शको ने इसे इतना प्यार दिया है इसने अपनी कमाई से सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी। जी हा 2023 मे रिलीज हुई गदर 2 जिसका बजट काफी कम था लेकिन कमाई इसने अपने बजट से कई गुना की थी।

Gadar 3 Release Date

ऐसे मे दर्शको का डर था की इसके तीसरे पार्ट को भी बनने मे कही इतने साल न लग जाए जीतने इसके दूसरे पार्ट बनने मे लगे है। लेकिन फैंस के लिए गुड न्यूज़ निकल सामने आ रही हैं की Gadar 3 बनाई जाएंगी दरअसल इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा की गदर 3 जरूर बनेंगी लेकिन इसके लिए थोड़ा समय लगेंगा इससे पहले हम अपनी ‘वनवास’ और अपने 2 बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे।

बता दे की अनिल शर्मा की ‘वनवास’ जिन्हों ने इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी हैं। जिसे 20 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना हैं। जिसमे उनके बेटे और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका हैं। ये कलयुग की रामायण पर आधारित फिल्म हैं। जिसमे बेटे और बाप के किरदार को दिखाया हैं। साथ ही गदर 3 से पहले वें अपने 2 पर भी काम करेंगे जिसकी घोषणा कई समय पहले हो चुकी हैं। तब जाकर मेकर्स के अनुसार गदर 3 फ्लोर पर जाएंगी बता दे की बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार Gadar 3 Release Date 2025 बताई गई हैं।

Gadar 3 Release Date
Gadar 3 Release Date

Gadar 3 Star Cast

दोस्तो इसके स्टार कास्ट की बात करें तो, गदर 3 में भी सनी देओल तारा के किरदार मे और अमीषा पटेल शकीना के रोल तो वही उत्कर्ष शर्मा जीते के रोल नजर आएंग इसके अलाबा अन्य सहायक कलाकार को चेंज किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दे की गदर 3 को एक बार फिर से अनिल शर्मा डायरेक्ट करने वाले है।

गदर 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड

2023 में रिलीज हुई गदर 2 जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। तो किसी को पता नहीं था की ये फिल्म इतनी ज्यादा कमाई करेंगी। लेकिन जब इसने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी थी। इसने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। इस फिल्म को लेकर लोगों का काफी क्रेज था इसने सिंगल स्क्रीन में इतिहास बना दिया था।

मात्र 60 करोड़ रुपए बनाइ गई सनी देओल की इस फिल्म ने दुनिया भर से रिपोर्ट के अनुसार 690 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। तो वही ये फिल्म भारत में हिन्दी बॉक्स ऑफिस के अनुसार 500 करोड़ रुपए के क्लैब में एंट्री मारकर बाहुबली 2, और जावन के बाद तीसरी फिल्म बनी थी जिसने 500 करोड़ रुपए की कमाई हिन्दी बॉक्स ऑफिस की हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment