Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट

Gadar 3 Update: 2001 मे रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों मे से एक है ‘गदर एक प्रेम कथा’ जिसमे सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया था। इसके बाद जब 22 सालो बाद पार्ट गदर 2 आई तो, इसने फिर से तहलका मचा दिया ऐसे मे अब Gadar 3 के लिए दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। अब गदर 3 को लेकर एक्ट्रेस अमीषा पटेला ने अपडेट दी हैं।

Gadar 3 Update: गदर 1 के बाद गदर 2 ने मचाया धमाल

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म गदर एक प्रेम कथा जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया थे। फिल्म की कहानी, डायलॉग और स्टार कास्ट ने लोगों का दिल जीता। खास कर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया था। जिसके कारण इसने उस समय इतिहासिक कमाई की थी। ऐसे मे जब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 बनाने का फैसला किया तो, सभी ने छोटी बजट की फिल्म समझकर हल्के मे लिया लेकिन जब 22 सालो बाद रिलीज हुई थी।

इसकी कमाई और इसके प्रति लोगों के प्यार को देखकर सब हैरान रह गए थे। फिल्म को लेकर सभी जगह से काफी क्रेज देखने को मिला था। ऐसे मे जब से इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ हैं। तब से दर्शक इसके इसके तीसरे पार्ट का इंटेजार कर रहे हैं। फ़िहलाल गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर 3 को लेकर अपडेट दिया हैं।

Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए दर्शक कर रहे काफी इतेजार

सनी देओल के साथ दोनों पार्ट मे शकीना का रोल करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल संडे को चित्तौड़गढ़ गई हुई थी। जहा उनका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया गया हैं। फैंस को एक्ट्रेस ने न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने इस जगह की काफी तारीफ़ की है। बता दे कि, एक्ट्रेस यहा मिष्ठान प्रतिष्ठान के उदघाटन कार्यक्रम मे गई हुई थी। जहा पर उनके आने के बाद फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई थी। हालांकि पुलिस ने भीड़ को संभाला।

Gadar 3 Update: गदर 3 के बारे मे क्या कहा अमीषा पटेल

बता दे कि, इस कार्यक्रम के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, क्या तुम गदर 3 मे भी नजर आएंगी तो इस पर उन्हों ने कहा, ‘बिल्कुल’ गदर आधुरी हैं तारा और सकीना के बिना, अमीषा के इस बयान के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

Gadar 3 Release Date

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, गदर 2 के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के बीच कई बार नोंक झोंक की खबरे सामने आ चुकी हैं। ऐसे मे गदर फ्रेंचाइजी के प्रशंसक Gadar 3 Star Cast के लिए भी उत्सुख रहते हैं कि, पार्ट 3 मे क्या मेकर्स नए चेहरा को गदर 3 मे शामिल करेंगे या नहीं, फ़िहलाल Gadar 2 Release Date के बारें मे बात कर तो, कुछ समय पहले अनिल शर्मा ने गदर 3 के बारें मे बात कही थी। उनके अनुसार इसे अभी इसे बनने मे काफी समय लग सकता हैं। इसको लेकर कोई तैयारी नहीं हुई हैं। लेकिन ये सच है की अनिल शर्मा का अगला प्रोजेक्ट गदर 3 होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment