जहा साउथ की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही हैं तो वही राम चरण (Ram Charan) की मच अवेटेड फिल्म Game Changer Advance Booking पर धमाल मचा रही है। हालांकि इसकी रिलीज मे काफी बक्त हैं। लेकिन इसके बाद भी इसने कई टिकट बेच दिए हैं। आइए जानते Mame Changer Movie ने अभी तक कितने टिकट सोल्ड किए हैं। साथ ही अपनी एडवांस बुकिंग से अभी तक कितनी कमाई कर ली है।
Table of Contents
Game Changer Advance Booking
साउथ सिनेमा की पुष्पा 2 जहा इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर मे अपना जलबा बिखेर रही है। तो वही इसके बाद भी साउथ की फिल्मों का दबदबा रहने वाला हैं। क्योकि 2025 के शुरुआत मे ही राम चरण अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ लेकर आ रहे हैं। जिसकी रिलीज का इसके प्रशंसक काफी इंतेजार कर रहे है। लेकिन रिलीज से पहली ही राम चरण की इस फिल्म ने एडवांस से लाखो रुपए की कमाई कर ली हैं। जो फिल्म के लिए शुभ संकेत है।
जी हा दोस्तों, इस साउथ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। हालांकि गेम चेंजर की रिलीज मे अभी काफी समय बचा हुआ हैं। लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म कई टिकट सोल्ड करते नजर आ रही है। दरअसल इसकी एडवांस बुकिंग अभी इंडिया मे शुरू नहीं की गई लेकिन मेकर्स ने गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग विदेशों मे ओपन कर दी है। जहा से इसके टिकट भी सेल हो चुके हैं।
Game Changer Advance Booking से कर ली लाखों की कमाई
राम चरण की इस फिल्म की दिवानगी अभी अमेरिका मे देखी जा रही हैं। जहा इसने काफी कम समय मे कई टिकट बेच दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर ने विदेशों से अपने एडवांस बुकिंग से 750 टिकट बेच दिए है। जिससे इसकी कमाई अभी तक 19 लाख रुपये हो चुकी है। रिपोर्ट मे दावा किया गया हैं की, 100 से ज्यादा लोकेशन पर गेम चेंजर की टिकट बेची गई हैं। ऐसे मे ये फिल्म के लिए पॉज़िटिव साइन हैं। जिससे रिलीज से पहले ही इसका आंकड़ा काफी ज्यादा होने वाला है।

साउथ सिनेमा का हिन्दी मे दबदबा
पिछले कई सालो से खास कर बाहुबली पार्ट 1 के बाद नॉर्थ मे साउथ फिल्मों का काफी बोलबाला रहा है। उनकी फिल्में साउथ से ज्यादा हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही हैं। यही बजह हैं मेकर्स अब नॉर्थ ऑडीयंस के ध्यान मे रख कर फिल्मों को बना रहे है। इस साल भी कल्कि 2898 ने हिन्दी मे धमाल मचा दिया था। तो वही हाल ही रिलीज हुई पुष्पा 2 जो आने वाले दिनों मे सभी रिकॉर्ड हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ सकतीं।
गेम चेंजर कब रिलीज होंगी।
तेलुगू सिनेमा की 2024 मे जहा 2 फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके ब्लॉकबस्टर हुई हैं। तो वही अब 2025 फिर से तेलुगू फिल्म गेम चेंजर दस्तक देने वाली इसे 10 जनवरी को रिलीज किया जाएंगा। जिसके डायरेक्टर एस शंकर हैं। जिसमे राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्टर्स कियारा आडवाणी और अंजलि नजर आने वाली हैं। जिसका बजट 450 करोड़ का बताया गया हैं। ये फिल्म पॉलिटिकल पर आधारित हैं। जिसमे वे दोहरी भूमिका मे हैं।
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा
- Govinda Upcoming Movies: गोविंदा की आने वाली फिल्में
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Tanhaji Part 2: तानाजी के सीक्वल मे अजय देवगन से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन…

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।