Game changer Box office collection: राम चरण (Ram Charan) की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर (Game changer) जिसको लेकर कहा जा रहा था कि, तेलुगू फिल्म पुष्पा 2 की तरह तहलका हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी पर जब रिलीज हुई इसका हाल काफी बूरा हैं। जिसके हिन्दी कलेक्शन जानकार आप चौक जाएंगी, जिसके कारण भारी भरकम बजट से बनाई गई ये फिल्म अब फ्लॉप की और बढ़ रही हैं।
Table of Contents
Game Changer Box Office Collection
पुष्पा 2 के बाद साउथ की 10 जनवरी को दक्षिण भारत के अलाबा उत्तर भारत मे भी रिलीज किया गया था। जिसमे लीड रोल राम चरण ने निभाया है जबकि मुख्य फीमेल रोल मे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अंजलि नजर आई हैं। जिसका डायरेक्श साउथ के जाने माने एस शंकर ने किया है। जिन्हों ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया हैं। पर इस समय उनका समय खराब चल रहा हैं।
जहा गेम चेंजर से पहले 2024 मे उनकी इंडियन 2 रिलीज हुई जिसे उतना खास रिस्पांस नहीं मिला था तो वही अब 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर रिलीज हुई तो ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर रही हैं हालांकि फिल्म को लेकर सिनेमा प्रीमियों के लिए तगड़ा बज बनाया हुआ था। लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही हैं। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर भी इसने शुरुआत से ही कम कमाई की है। आइए जानते इसने अब तक कितने कमाई कर ली हैं।
गेम चेंजर का हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर बूरा हाल
पुष्पा 2 के बाद जब उत्तर भारत के सिनेमाघरों मे ये फिल्म लगी तो, लग रहा था कि, ये पुष्पा 2 के कलेक्शन अंतिम रूप देंगी लेकिन इसके सामने पुष्पा 2 ने शानदार बिजनेस किया हैं। पर अब गेम चेंजर की हालत खराब हो गई हैं। तरण आदर्शन के अनुसार गेम चेंजर ने जहा पहले दिन शूकवार को मात्र 8.64 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
तो वही सेकंड डे पर इसने 8.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया जबकि कल के कलेक्शन के देखकर फिल्म मेकर्स निराश हुए होंगे। क्योकि संडे का बावजूद ये 10 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं कर सकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसने कल संडे को तीसरे दिन 9.52 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।
गेम चेंजर की हिन्दी भाषा से कमाई
Day | Hindi Net Collection |
---|---|
Day 1 | 8.64 करोड़ रुपये |
Day 2 | 8.43 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9.52 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 26.59 करोड़ रुपये |
गेम चेंजर की टोटल कमाई
ऐसे मे इस साउथ फिल्म की टोटल कमाई मात्र हिन्दी भाषा से 26.59 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं। जबकि अन्य भाषा के कलेक्शन की बात करें तो, राम चरण की ये फिल्म अपने गढ़ मे भी दर्शको को आकर्षित करने मे असफल होते हुई दिख रही हैं। जी हा सेकनिल्क के अनुसार गेम चेंजर जहा पहले दिन तेलुगू भाषा से 41.25 करोड़, दूसरे दिन 12.5 करोड़ तो वही गेम चेंजर तीसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये ही तेलुगू भाषा से कमाए जो आरआरआर एक्टर राम चरण के हिसाब से काफी कम कमाई हैं फ़िहलाल गेम चेंजर की टोटल कमाई हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम भाषा से 88.5 करोड़ की हो चुकी हैं।
गेम चेंजर का है तगड़ा बजट
जानकारी के लिए बता दे कि ये फिल्म एक्शन सीन से भरपूर और राजनीति प्रष्टभूमि पर आधारित हैं, कई रिपोर्ट के मुताबिक इसे 450 करोड़ रुपये मे बनाया गया हैं। जिसने अभी 100 करोड़ की रुपये की भी कमाई नहीं की हैं। ऐसे मे यदि इस फिल्म को अपना बजट रिकवर करना हैं तो, सिनेमाघरों मे ज्यादा से ज्यादा दर्शको को अपनी और आकर्षित करना होंगा, जिसमे अब ये नकाम होते हुई दिख रही हैं। बता दे कि, मेकर्स ने इसके गानो पर 75 करोड़ रुपये लुटाये हैं।