Game Changer Box Office Collection Day 20: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 कितना रहा

साउथ फ़िल्म गेम चेंजर जो पुष्पा 2 जैसी कमाई करने मे नाकामयाब रही इसे रिलीज हुए 19 दिन हो चुके ओर आज Game Changer Box Office Collection Day 20 है आज भी जो इसके आंकड़े कुछ खास नहीं आ रहे है जो लाखों रुपये के साथ है आइए जानते है राम चरण की गेम चेंजर ने अभी तक कितनी कमाई कर ली साथ ही आज ये 20 वें दिन कितनी कमाई कर रही है

Game Changer Box Office Collection

450 करोड़ के बजट से तैयार हुई गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी को साउथ के साथ नॉर्थ मे हिंदी भाषा मे भी रिलीज किया गया है रिलीज से पहले ही लोगो के बीच मे काफी बज बना हुआ था क्योंकि राम चरण कई सालो बाद बड़े पर्दे पर एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को लेकर आ रहे थे एक्टर की गेम चेंजर RRR के बाद ये पैन इंडिया फ़िल्म थी लेकिन उसके बाद भी राम चरण ऑडियंस को लुभाने मे कामयाब नहीं हो पाए हालांकि शुरआती रिव्यू तो ठीक आए।

साथ ही फ़िल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन भी शानदार रहे थे जो बता रहा था की दर्शक गेम चेंजर के लिए कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन सेकंड पर इसने हाथ खाड़े कर दिए, जी हा इसने सेकंड डे से लेकर अब तक हर दिन इसकी कमाई मे ड्राप देखा गया है. पर अब इसके आंकड़े 50 लाख रूपये के आंकड़े को भी टच नहीं कर पर रहे है. 

Game Changer Box Office Collection Day 19

जी हा दरअसल गेम चेंजर जिसका अब तीसरा हफ्ता चल रहा हैँ जहा गेम चेंजर ने पहले वीक से सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 17.65 करोड़ का कलेक्शन इंडिया नेट पर किया था तो वही सेकंड वीक मे खराब प्रदर्शन के चलते महज भारत से 11.15 करोड़ ही कमा सकी ओर अब इसका तीसरा हफ्ता चल रहा हैं।

जहा पर रिपोर्ट के अनसार गेम चेंजर ने 15 वें दिन मात्र 30 लाख रूपये की कमाई मी थी 16 वें दिन 33 लाख 17 वें दिन 42 लाख 18 वें दिन 25 लाख तो वही कल गेम चेंजर का 19 वा दिन था ओर कल भी ये 20 लाख रूपये की ही कमाई कर सकी है ऐसेे मे साउथ फ़िल्म गेम चेंजर का तेलुगु, तमिल ओर हिंदी से टोटल कलेक्शन 19 दिनों का 130 करोड़ से ज्यादा का चुका है।

Game Changer Box Office Collection Day 20

तो वही आज इस पॉलिटिकल फ़िल्म का 20 वां दिन था। जो अभी अपनी रिलीज से ज्यादा समय नहीं हुआ है मगर अब ऐसा लग रहा है ये फ़िल्म कुछ ही दिनों मे सिनेमाघरों से उतरने वाली है फिहलाल आज भी गेम चेंजर 20 वें दिन शुरुआती आंकड़े के अनुसार 20 लाख रूपये का कलेक्शन कर सकती है बता दे कि, सेकनिल्क की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने 10 बजे तक 20 वें दिन 0.02 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

Game Changer Box Office Collection Day 20
Game Changer Box Office Collection Day 20

Game Changer Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
वीक 1 117.65 करोड़ रुपये
वीक 2 11.15 करोड़ रुपये
Day 15 0.3 करोड़ रुपये
Day 16 0.33 करोड़ रुपये
Day 17 0.42 करोड़ रुपये
Day 18 0.25 करोड़ रुपये
Day 19 0.20 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 130.30 करोड़ रुपये
Day 20 0.02 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Game Changer Box Office Collection Day 20 Worldwide

अगर इसके ओवरसीज कलेक्शन पर नजर डाले ये भारत के साथ विदेशो मे भी निराशाजनक रही है जहा पर इसके आंकड़े उम्मीदो से कम रहे है सेकनिल्क के मुताबिक ये 30.25 करोड़ की कमाई कर पाई है जिससे इसका भारत के ग्रॉस कलेक्शन को मिलाकर दुनिया भर से टोटल कलेक्शन 184 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं।

फिल्म का बजट

जानकारी के लिए बता दे कि, गेम चेंजर जिसका बजट 450 करोड़ रूपये तक बताया गया हैं जिसमे राम चरण लीड रोल मे दोहरी भूमिका मे हैं साथ मे उनके साथ बॉलीवुड की कियारा अडवाणी  ओर अंजली मुख्य किरदार मे हैं. फिहलाल जिस तरह से फ़िल्म को लेकर बज था उस हिसाब से गेम चेंजर कमाई नहीं कर सकी आने वाले कुछ दिनों ये सिनेमाघारों से बाहर होने वाली हैं. 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment