Game Changer Movie Box Office Collection Day 3: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कितना रहा

Game Changer Movie Box Office Collection Day 3: पुष्पा 2 के बाद राम चरण की तेलुगू फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ चुकी हैं। रिलीज होते इसने ओपनिंग डे पर धमाल मचा दिया था पर अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स का प्लान चौपट न कर दे फ़िहलाल आज गेम चेंजर का सबसे खास और सबसे अहम दिन है। ऐसे मे हम गेम चेंजर के तीसरे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट लेकर आ गए हैं कि, ये आज कितनी कमाई कर रही हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection

आरआरआर से नॉर्थ की ऑडीयंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाले फिर से बड़ी फिल्म लेकर आए हैं। जो थिएटर मे दर्शको का मनोरंजन कर रही हैं। जी हा उनकी राजनीति पर आधारित गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी को इंडिया और ओवरसीज मे रिलीज किया गया था। जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी प्रमुख रोल मे थी। जिसका डायरेक्शन साउथ के बड़े डायरेक्टर एस शंकर ने किया था।

ऐसे मे फिल्म की हाइप नॉर्थ और साउथ मे काफी ज्यादा थी। जब ये रिलीज हुई तो दर्शको की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला हैं। खास कर ऑडीयंस ने राम चरण की परफॉरमेंस बेहतरीन बताया, जिसमे उन्हों ने बाप बेटे के किरदार मे शानदार एक्टिंग की हैं। फ़िहलाल ऑडीयंस के बीच मे क्रेज के चलते राम चरण की इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने मे कामयाब रही थी। हालांकि ये नॉर्थ मे इतना प्रभाव नहीं डाल सकी जिसके कारण इसके पहले दिन के कलेक्शन हिन्दी से काफी कम रहे हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 3
Game Changer Movie Box Office Collection Day 3

Game Changer Movie Box Office Collection Day 1

सेकनिल्क के अनुसार राम चरण और एस शंकर की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये की कमाई भारत से की है, जिसमे तेलुगू से 41.25 करोड़ रुपये कमाए और हिन्दी से गेम चेंजर ने 7.25 करोड़ रुपये, तमिल से 2.12 करोड़, और कन्नड और मलयाल से इसके पहले दिन के 1 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 2

फ़िहलाल कल शनिवार को गेम चेंजर का दूसरा दिन था पर दूसरे दिन ये डगमगाती दिखी हैं। जी हा ऑडीयंस की तरफ से शानदार रिस्पांस के बावजूद भी गेम चेंजर ने जो दूसरे दिन के आंकड़े ने थोड़ा निराश किया हैं। सेकनिल्क के अनुसार सेकंड डे पर इसने भारत मे लगभग 21.5 करोड़ की कमाई की हैं। जो पहले दिन से काफी कम हैं। इसी के साथ गेम चेंजर का टोटल कलेक्शन अपने 2 दिनों का 72.5 करोड़ का हो चुका हैं।

Game Changer Movie Day 3 Collection

लेकिन आज इसका तीसरा दिन हैं और साथ ही गेम चेंजर का आज सबसे अहम दिन होने वाला हैं। जो इसकी कमाई मे इजाफा होंगा, आज छुट्टी के दिन दर्शक बड़ी तादाद मे गेम चेंजर को सिनेमाघरों मे इंजॉय करेंगे, हालांकि आज भले ही ये 50 करोड़ के आंकड़े को टच न करे लेकिन आज गेम चेंजर कल से बेहतर शुरुआत करती हुई दिख रही हैं। फ़िहलाल शुरुआत आंकड़े और सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट पर आधारित गेम चेंजर ने 11 बजे तक 1.46 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 3

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 2 21.5 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Total72.5 करोड़ रुपये
Day 3 1.46 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 3 Worldwide

इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, इसने ओवरसीज मार्केट मे रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। इस फिल्म ने आरआरआर के पहली दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया हैं। जी हा गेम चेंजर के दुनिया भर के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई हैं, जो 2025 की हाइस्ट ओपनर फिल्म बन गई हैं। दरअसल मेकर्स के अनुसार गेम चेंजर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं। तो वही दूसरे दिन और तीसरे दिन की रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Worldwide

Game Changer First Day Collection Worldwide Total186 करोड़ रुपये

जानकारी के लिए बता दे कि, गेम चेंजर को रिपोर्ट के मुताबिक 450 करोड़ रुपये मे बनाया गया है। ऐसे मे देखना होंगा की ये भारत से कैसे कमाई करती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment