Game Changer Movie Box Office Collection Day 9: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 कितना रहा

लगभग 450 करोड़ रुपये के साथ बनाई गई एस शंकर और राम चरण की पॉलिटिकल फिल्म गेम चेंजर जिसका आज Game Changer Movie Box Office Collection Day 9 हैं लेकिन जिस तरह से इस मचअवेटेड फिल्म को कमाई करनी चाहिए थी। उस तरह से ये नहीं कर पा रही हैं जिसके चलते गेम चेंजर अपने बजट काफी दूर हो चुकी हैं। जिससे अब कहा जा सकता हैं कि, ये बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही हैं। फ़िहलाल हम Game Changer के 8 वें दिन की रिपोर्ट और Game Changer Today Collection की रिपोर्ट भी बताने वाले हैं। आइए जानते विस्तार से,

Game Changer Movie Box Office Collection

राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर जिसमे कियारा आडवाणी, अंजलि और एस जे सूर्या, जयराम जैसे अन्य बेहतरीन एक्टर फिल्म का हिस्सा थे साथ ही निर्देशन एस शंकर जैसे शानदार डायरेक्टर ने किया था, ऐसे मे इसके बावजूद भी ये बॉक्स ऑफिस निराशाजनक रही हैं। जिसके कई कारण हो सकते हैं जो ये ऑडीयंस को इतनी खास पसंद नहीं आई हैं हालांकि शुरुआती रिव्यू गेम चेंजर के सकारात्मक रहे थे। लेकिन सिनेमा प्रीमियों ने इसे देखने के लिए बड़े स्तर पर इतनी उत्सुकता नहीं दिखाई हैं। यदि ये पुष्पा 2 से केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कम से कम जितनी भी कमाई कर पाती तो ये अब तक अपने बजट को भी रिकवर कर लेती।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 8

फ़िहलाल इसके साथ ऐसा नहीं हुआ पहले दिन के अलाबा ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी हैं। अब इसे सिनेमा घरों मे रिलीज हुए 8 दिन हो चुके है। आपको बता दे कि, 7 वें दिन इसने भारत से 4.54 करोड़ की कमाई की जबकि कल यानि 8 वें दिन की बात करें तो, गेम चेंजर के सामने दो फिल्में और रिलीज हो चुकी थी। जिससे इसकी कमाई और नीचे स्तर चली गई, शुक्रवार को इसने रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। इसी के साथ गेम चेंजर की टोटल कमाई भारत मे हिन्दी, तमिल, तेलुगू से 120.30 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 9

आज की बात करें तो, गेम चेंजर आज 9 वां दिन थिएटर मे बिता रही हैं ऐसे मे आज 9 वें दिन भी इसके आंकड़े झटके देने वाले हैं। जी हा शनिवार को भी ये विफल होती हुई दिख रही हैं। अनुमानित तौर पर गेम चेंजर आज 3 करोड़ से कलेक्शन कर सकती हैं। लेकिन लाइव रिपोर्ट के अनुसार और सेकनिल्क के मुताबिक 9 वें दिन 7 बजे तक गेम चेंजर ने 0.0 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 9
Game Changer Movie Box Office Collection Day 9

Game Changer Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 2 2.6 करोड़ रुपये
Day 3 15.9 करोड़ रुपये
Day 4 7.65 करोड़ रुपये
Day 5 10 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.54 करोड़ रुपये
Day 8 2.65 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई120.30 करोड़ रुपये से ज्यादा
Day 9 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 9 Worldwide

लगभग 450 करोड़ बनने वाली जिसके गाने मे ही मेकर्स ने 75 करोड़ रुपये लगाए है। लेकिन जिस तरह से गेम चेंजर ने कमाई की हैं उससे देखकर कहा जा सकता है की ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप फिल्म की तरफ बढ़ रही हैं क्योकि गेम चेंजर के आंकड़े भारत के साथ ओवरसीज मे भी ठीक नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण एस शंकर के डायरेक्शन मे बनने वाली गेम चेंजर ने रिपोर्ट के मुताबिक 170 करोड़ से ज्यादा ग्रास कलेक्शन कर लिया हैं।

कहा देख सकते है गेम चेंजर

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, गेम चेंजर को जिसके ओटीटी राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो के पास है ऐसे मे अप इस ऐप देख सकते है। इसके ओटीटी राइट्स 105 करोड़ रुपये मे बिके है। हालांकि अभी इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment