Game Changer Tesear : राम चरण (Ram Charan) की मच अवेटेड फिल्म ‘Game Changer’ के फैंस को लेकर एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। जी हा दर्शक इसके टीजर या ट्रेलर को लेकर काफी इंतेजार कर रहे थे। लेकिन अब इस फिल्म का टीजर रिलीज होने की ऑफिसियल अपडेट सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं कब हो राम चरण की गेम चेंजर का टीजर रिलीज।
Game Changer Tesear Release Date
राम चरण जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ मे ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया मे भी जबरदस्त हैं। जिसका उदाहरण हम ‘आरआरआर’ फिल्म मे दिखे चुके हैं। जिसने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। साथ ही इस फिल्म से वे नॉर्थ ऑडीयंस के बीच मे छा गए थे। ऐसे मे फिर से वे अपनी नई फिल्म से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
जी हा दोस्तों उनकी मच अवेटेड फिल्म Game Changer जिसको लेकर फैंस मे पहली से ही क्रेज हैं। इसकी शूटिंग राम चरण ने पूरी कर ली है। ऐसे मे फैंस इसके टीजर या ट्रेलर को लेकर काफी उत्सुख थे। लेकिन अब इसका टीजर रिलीज किया जा रहा हैं। जिसे बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएंगा।
Game Changer Tesear Date (इस दिन हो रहा गेम चेंजर का टीजर रिलीज)
राम चरण की गेम चेंजर का टीजर आपको 9 नवंबर को देखने के लिए मिलेंगा आज इसकी ऑफिसियल जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने दी हैं। जिसे 9 नवंबर को रिलीज किया जाना हैं।
टीजर इवेंट लखनऊ में हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दे की, राम चरण की Game Changer का टीजर उत्तर प्रेदेश के लखनऊ शहर में रिलीज किया जाएंगा। ऐसे में दोस्तों पहली बार लखनऊ में ये इवेंट हो रहा हैं इससे पहले कोई भी इंडियन फिल्म किसी इवेंट की मेजबानी लखनऊ ने नहीं की हैं।
Game Changer Release (गेम चेंजर इस दिन होंगी रिलीज)
गेम चेंजर की रिलीज की बात करें तो, ये अगले साल 10 जनवरी को 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी । ये एक पैन इंडिया फिल्म हैं। जिसे तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर उतारा जाएंगा।
Game Changer का बजट
इस पैन इंडिया फिल्म को महंगे बजट के साथ बनाया गया हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस एक्शन फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए का हैं। जो काफी ज्यादा हैं।
Game Changer की स्टार कास्ट
जानकारी के लिए बता दे की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मे, राम चरण के साथ कियारा अडवाणी, एसजे सूर्या और दिल राजू, जय राम और नास्सर जैसे अन्य सहायक कलाकार नजर आएंगे। इसे एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्हों ने रोबोट और रोबोट 2.0 जैसी फिल्म बनाई है। बता दे की गेम चेंजर के दो गाने आ चुके हैं जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया हैं। राम चरण इसमे आईएएस अधिकारी का रोल प्ले का रहे हैं।