Ghatak Re Release Date: बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म घातक (Ghatak) जो 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर थी आज भी सनी देओल (Sunny Deol) की ये फिल्म ऑडीयंस को काफी पसंद आती है। इसके हर एक डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। लेकिन सिनेमाघरों मे देखने का मजा ही कुछ और रहता है ऐसे मे यदि आप भी इस फिल्म की री रिलीज डेट काफी दिनों से इंतेजार कर रहे है तो, आपको के लिए खुसखबरी आ चुकी है। जी हा जल्द ही घातक सिनेमाघरों लागने वाली, जिसकी री रिलीज डेट नजदीक है।
Table of Contents
Ghatak Re Release Date
बॉलीवुड फिल्म मेकर कुछ ज्यादा ही अपनी क्लासिक फिल्मों दोबारा से रिलीज कर रहे हैं। जिसका कारण दर्शको का जबरदस्त प्यार मिलना पिछले साल भी कई पुरानी फिल्मों को दोबारा से सिनेमाघरों लाया गया था जिन्हों ने अपनी कमाई से रिकॉर्ड भी बनाए है। ऐसे मे 2025 आते ही री रिलीज फिल्मों का चलन जारी हैं। इस साल के शुरुआत के मे ही ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था जिसके बाद हाल ही अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ‘नमस्ते लंदन’ भी री रिलीज हो चुकी है लेकिन इस सूची मे 90 के दशाक की ब्लॉकबस्टर फिल्म Ghatak का नाम भी जुड़ने वाला है।
एंटरटेनर फिल्म है घातक
जी हा सनी देओल की ये कल्ट क्लासिक फिल्म को निर्माता फिर से सिनेमाघरों मे रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे है जो सिनेमा प्रेमियों के खुसी बात होंगी क्योकि ‘घातक’ को भले ही आपने अब तक अपनी मोबाइल स्क्रीन या टीवी पर देख चुके होंगे लेकिन थिएटर मे ये फिल्म अलग ही मनोरंजन कराएंगी। जो आपको 1996 की याद दिला देगी, हालांकि इस फिल्म के दीवाने पुराने दर्शक ही नहीं बल्कि आज की ऑडीयंस भी ‘घातक’ को काफी पसंद करती इसके डायलॉग, और राजुकुमार संतोषी का जबरदस्त डायरेक्शन साथ ही सनी देओल देओल 90 का दशक का एक्शन अवतार जो उस समय एक्टर का एक्शन फिल्मों मे बोलबाला था।
Ghatak इस दिन होंगी री रिलीज
फ़िहलाल री रिलीज डेट की बात करें तो, सनी देओल ने खुद इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है। जिसे अगले हफ्ते मे रिलीज किया जाएंगा उनके मुताबिक ‘Ghatak’ को 21 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाएंगा। आपको बता दे कि, इसे 1996 मे रिलीज किया जाएंगा, जिसमे उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और एक आइटम सॉन्ग मे ममता कुलकर्णी नजर आई थी। साथ ही प्रसिद्ध कलाकार अमरीश पुरी, डैनी डेंन्जोंगपा भी प्रमुख भूमिका मे थे।
घातक ने की थी इतिहासिक कमाई
अगर बात करे इसकी कमाई की तो, घातक ने अपनी कमाई से रिकॉर्ड तोड़े थे। सनी देओल समेत अन्य सहकलाकारो की परफॉरर्मेंस की बजह से सेकनिल्क के अनुसार घातक ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि दुनिया भर से इसकी कमाई 26 करोड़ से ज्यादा की हैं। ऐसे मे देखना होंगा घातक री रिलीज मे कितनी कमाई कर सकती।
- Jaat का टीजर रिलीज, दिखा अब तक का सबसे खतरनाक विलेन, सनी देओल से लेगा टक्कर
- पवन कल्याण और बॉबी देओल की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की नई रिलीज डेट घोषित?
- The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम की फिल्म ने मचाया धमाल, कर डाली तगड़ी कमाई
- Chhaava Box Office Collection Day 32: फायनली छावा की कमाई मे आई गिरावट