Govinda And Sunita Divorce: गोविंदा और सुनीता का होने जा रहा तलाक? मराठी एक्ट्रेस का साथ एक्स्ट्रा मैरिटल की चर्चा?

Govinda And Sunita Divorce: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक होने जा रहा है जी हा बॉलीवुड के सबसे मजबूत कपल कहे जाने वाले जिनकी कमाल की बॉंडिंग अक्सर देखी जाती हैं। लेकिन अब इस खूबसूरत रिश्ते पर किसी की नजर लग चुकी हैं। कथित तौर पर जल्द ही दोनों अलग होने वाले हैं।

Govinda And Sunita Divorce

गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच मे कितना प्यार सभी को पता है दोनों एक साथ जिस तरह नजर आते है और कई बार गोविंदा ने भी अपनी पत्नी की तारीफ की हैं। लेकिन अब इन दोनों के रिश्ते मे दरार आ चुकी हैं जी हा कई समय से मजबूत रिश्ते के साथ खुसी से जीवन व्यतीत करे रहे गोविंदा और सुनीता के बीच मे कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। ऐसे मे कहा जा रहा है गोविदा तलाक लेने वाले हैं। जिसकी पीछे की बजह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा हैं। आइए जानते मामला क्या है।

Govinda And Sunita Divorce
Govinda And Sunita Divorce

37 साल बाद Govinda And Sunita Divorce

जी हा ये खबर सभी को हैरान मे डाल रही है दोनों के बीच मे कमाल की बॉंडिंग साथ ही कई सालो से प्यार दोनों ने कई बार एक दूसरे की तारीफ भी की है लेकिन अब ये कपल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 37 साल बाद तलाक लेने जा रहा है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हालांकि तलाक को लेकर आधिकारिक बयान न तो गोविंदा की तरफ से सामने आया और न ही उनकी पत्नी की तरफ से, लेकिन खबरों के अनुसार 37 साल बाद ये इस कपल का तलाक होने वाला है।

गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल?

जैसी ही तलाक की खबरे सामने आई है तब से हर कोई जानना चाहता है कि, आखिर ये दोनों तलाक क्यो ले रहे है। जिसको लेकर कई रिपोर्ट मे बताया जा रहा है कि, इसकी बजह एक्स्ट्रा मैरिटल मे दरअसल ZoomTv के अनुसार मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा हैं। ऐसे मे अब तलाक की प्रक्रिया भी तेजी मे हैं।

Govinda And Sunita Divorce
Govinda And Sunita Divorce

कृष्णा अभिषेक ने क्या कहा हैं

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जो गोविंदा के भांजे हैं ने साफ कहा कि, दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं दोनों कई साल से एक साथ रहे, तलाक होना मुमकिन नहीं हैं दोनों सब कुछ संभाल लेंगे, उन्हों ने कहा, वे तलाक नहीं लेंगे।

तलाक हुआ तो, कहलाएगा ग्रे डिवोर्स

जानकारी के लिए बता दे कि, यदि कोई कपल 25 से 40 साल तक शादी मे रहने के बाद तलाक लेता है तो, उसे ग्रे डिवोर्स कहते ऐसे मे गोविंदा और सुनीता ने तलाक लिया तो, इसे ग्रे डिवोर्स का नाम दिए जाएंगा,

Govinda And Sunita की कब हुई थी शादी

गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत मे ही शादी कर ली थी। कहा जाता है कि, गोविंदा का अफेयर नीलम कोठरी के साथ था दोनों शादी करने वाले थे पर किसी कारण वश ये शादी नहीं हो चुकी, जिसके बाद गोविंदा ने साल 1986 मे सुनीता के साथ शादी कर ली थी। इनकी एक बेटी जिसका नाम टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा हैं। दोनों ही फिल्मों मे आने की तैयारी कर रहे है।

फ़िहलाल देखना होंगा आने वाले दिनों मे गोविंदा और सुनीता की तरफ कोई बयान आता है जिससे पता चले सके तलाक को लेकर जो बाते हो रही है वो सही या गलत।

Disclaimer: गोविंदा और सुनीता के तलाक की Utsukkhabar कोई पुष्टि नहीं करता ये इंटरनेट पर विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर बताई गई खबर हैं, जिसकी प्रामाणिकता के बारे मे Utsukkhabar कोई दावा नहीं करता।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment