Gunmaster G9 Emraan Hashmi: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नई फिल्म का ऐलान आज 9 जुलाई को हो चुका है। जिसके अनाउंसमेंट विडियो ने फैंस को क्रेज़ी कर दिया है। जिसे देखरकर हर कोई रिलीज के लिए इंतेजार में लगा होगा, दरअसल इमरान हाशमी की ‘गनमास्टर जी9’ (Gunmaster G9) का अनाउंसमेंट विडियो सामने आया है। जिसमे रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है।
Emraan Hashmi कई नई फिल्म का ऐलान
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी जिनकी पिछली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जो इसी साल रिलीज हुई थी। जिसमे वे एक्शन करते दिखे थे ऐसे में अब फिर से इमरान जबरदस्त एक्शन से धमाल मचाने के लिए तैयार है। क्योकि उनकी नई एक्शन फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म का टाइटल ‘गनमास्टर जी9’ जिसमे इमरान और जेनेलिया देशमुख है। इसका एक अनाउंस मेंट विडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई इस नई फिल्म का इंतेजार करने लगेगा है। इस इंटरेस्टिंग विडियो में इमरान हाशमी और जेनेलिया देशमुख की आवाज सुनाई पड़ रही है।
इमरान हाशमी बनेंगे दूधवाले
दरअसल इस अनाउसमेंट विडियो में बैकग्राउंड में आवाज सुनने को मिल रही है। जिसमे फिल्म के प्रमुख कलाकार रोमांचित डायलॉग बोलते नजर आए है। जिसमे इमरान हाशमी दूध की बाल्टी से बंदूक निकालते नजर आ रहे है। जिसमे इनका दमदार डायलॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसके बाद जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति की भी डायलॉग सुनने को मिले है। जिसने दर्शकों को ‘गनमास्टर जी9’ के लिए एक्साइटेड कर दिया है।
Gunmaster G9 कब होगी रिलीज
फिल्म में इमरान हाशमी दूधवाले की भूमिका में होगे, ये किरदार एक्शन से भरपूर होने वाला है। जिसकी कहानी अलग अंदाज में हने वाली जिसमे देशी अंदाज में एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। जिसमे पॉपूलर जोड़ी इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया को देखर फैंस झूम उठे है। इस जोड़ी ने एक दशक पहले लोगों को एक्टिंग और म्यूजिक से रोमांचित किया है। ऐसे में एक दशक बाद ये जोड़ी 2026 में बड़ी पर नजर आने वाले है।
इसमे इमरान के साथ अपारशक्ति खुराना, अभिषेक सिंह और जेनेलिए देशमुख मुख्य रोल में है। फिल्म को निर्देशित आदित्य दत्त कर रहे है। जिन्होंने इमरान हाशमी की हिट फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ को बनाया था।
इमरान हाशमी कर रहे एक्शन फिल्में
जहा एक्टर ने अपने रोमांटिक किरदारों से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था। लेकिन अब वे इस रोमांटिक हीरो की छबि को हटाने चाहते है। पिछली फिल्म भी उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इस बार भी 2026 में एक्शन फिल्म में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़े…
- Maa Box Office Collection Day 13: काजोल की फिल्म ‘माँ’ की कमाई आया उछाल जाने 13 वे दिन की कमाई
- Saiyaara Trailer Review: मोहित सूरी की सैयारा में दिखा इमोशन और कैमिस्ट्री का जबरदस्त संगम, जाने कैसा रहा
- Maalik Movie Budget: राजकुमार राव की ‘मालिक’ का बजट है कम, जाने हिट और फ्लॉप की संभावना

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
