Haq Box office collection Day 1: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म लोगों का जीत रही दिल जानिए पहले दिन का कलेक्शन

Haq Box office collection Day 1: कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही इमरान हाशमी और यामि गौतम की फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। जो पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने में ठीक ठाक नजर आ रही है। दरअसल अपनी कहानी से दर्शकों के बीच में जबरदस्त माहौल बना रही ‘हक’ जिसका बॉक्स ऑफिस पर आज पहला दिन है। जहां ये ‘थामा’ ‘बाहुबली द एपिक’ से अधिक कमाई कर रही है। जिसके आंकड़े आ चुके है चलिए जानते है आज Haq Day 1 Collection कितना कर चुकी है।

Haq collection- पहले दिन की रिपोर्ट के बारें में

एक के बाद एक कोर्टरूम फिल्में जो न केवल दर्शकों का पसंद आ रही है बल्कि अच्छी ख़ासी कमाई भी कर रही है। मौजूदा समय में ‘द ताज स्टोरी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भी शानदार बिजनेस किया है। ऐसे में हक भी एक कोर्टरूम फिल्म है। जिसमे इमरान हाशमी और यामी गौतम के बीच में कानूनी जंग देखने को मिलने वाली है। ये 1980 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। जो दर्शकों को आते है सकारात्मक रिस्पांस बटोर रही है।

हक को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

दरअसल जहां रिलीज से पहले कई आलोचकों ने इसे पॉज़िटिव रिस्पांस दिया था। तो वही आज रिलीज के दिन भी ये सिनेमा प्रेमियों की और से भी सकारात्मक रिव्यू बटोर रही है। जिसमे दर्शकों को यामि गौतम वाला शाजिया बानो का किरदार काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है। फिल्म में उनके डायलॉग और कोर्ट में उनका अंदाज जो दर्शकों का काफी पसंद आया है। साथ ही इमरान हाशमी भी एक वकील के रोल में फिट नजर आ रहे है। इनके अलाबा अनुभवी कलाकारों का प्रदर्शन को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।

Haq Box office collection Day 1

ऐसे में भले ही एडवांस बूकिंग में कुछ खास नहीं कर पाई किन्तु रिलीज के दिन ये दर्शकों को सिनेमाघरों में तक लाने में कामयाब हो रही है। हालांकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हक का प्रदर्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म की तरह नहीं है। साथ ही हालिया समय में रिलीज हुई ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से कम है।

DayIndian Net Collection
Day 11.75 करोड़ रुपये

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में सामाजिक और धार्मिक दबाव का शाजिया बानो ने 1980 के दशक में डटकर मूकाबला किया था। दरअसल इसकी कहानी पति पत्नी आधारित है। जिसमे पति के रोल में इमरान हाशमी (अब्बास खान) नजर आए है जो शादी के बाद तीन तलाक देकर अपनी पत्नी ‘शाजिया’ को तलाक देता है। अब्बास दूसरी कर लेता है जिसके बाद शाजिया और उसके तीन बच्चों को गुजारा भत्ता भी देने बंद कर देता है।

जिससे उसकी पत्नी ‘शाजिया’ के पास न्याय के लिए मात्र कोर्ट ही एक विकल्प बचता है। उनके इस साहसिक और अभूतपूर्व कदम उठाने से कई महिलाओं द्वारा झेली जाने वाली घटना भी उजागर होती है। फिल्म में पति पत्नी के बीच की लड़ाई को भावात्मक तरह से दिखाया है। जो न केवल धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाती बल्कि महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रेरित करती है।

फिल्म के बारें में

स्टार कास्ट: इमरान हाशमी, यामी गौतम
निर्देशक: सुपर्ण वर्मा
लेखक: रेशु नाथ

Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार हक पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment