Haq Box Office Collection Day 14: इमरान हाशमी की फिल्म हक भी अब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने लगी है पिछले तीन दिन इस फिल्म के लिए काफी निराशाजनक रहे है। जिससे फिल्म खराब स्थिति में आ चुकी है। जो दर्शाता है भले ही इसे दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला हो किन्तु इसने वैसा कारनामा बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया है। जो इसके रिव्यूज देखकर कहा जा रहा था। आज 2 हफ्ते होने वाले है चलिए जानते आज 14वें दिन कमाई के साथ हक का टोटल भारतीय कलेक्शन कितना हुआ है।
Haq- लगातार कमाई में आ रहा ड्रॉप
7 नवंबर को रिलीज हुई हक जिसने अपनी कहानी से लोगों को एंटरटेन किया है। जिसकी स्टोरी रियल स्टोरी पर बेस्ड दर्शकों को काफी पसंद आई है। जो कुछ सीख भी देती है। जिसमे यामी गौतम ने अदाकारी से प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। उनकी कमाल की परफॉरर्मेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचा है। किन्तु अब दर्शकों का रुझान इस फिल्म की और काफी कम हो चुका है। पहले हफ्ते के मुकाबले हक की कमाई सेकंड वीक में बेहद धीमी रही है।
Haq Box Office Collection Day 14

जिससे फिल्म बजट को हासिल करना यामी गौतम की कोर्टरूम फिल्म के लिए मुश्किल हो गया है। दरअसल पत्नी पत्नी की सच्ची कहानी को दिखाती ये फिल्म जिसका आज 14वां दिन है जहां इसकी स्थिति कल से और कमजोर नजर आ रही है। जो 40 लाख तक पहुँचना भी मुश्किल लग रहा है। आज 14वें दिन ‘हक़’ ने 0.3 करोड़ की ही कमाई की।
टोटल भारतीय कलेक्शन कितना रहा
बता दे कि, हक की टोटल कमाई 20 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। दरअसल इमरान और यामी की ये फिल्म पहले वीक से 14 करोड़ किन्तु दूसरे हफ्ते में अभी तक 5 करोड़ को टच नहीं कर पाई है। 8वें दिन कुल 65 लाख रुपये जबकि दूसरे वीकेंड के बाद हक ने 11वें दिन 35 लाख 12वें दिन 45 लाख 13वें दिन 33 लाख जिससे सेकनिल्क के अनुसार हक की 14 दिनों की कमाई 18.4 करोड़ की हो चुकी है।
कल से कमाई करना और मुश्किल
सेकंड हफ्ते में जहां इसने वर्किंग डेज में 40 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है किन्तु कल से इसके कलेक्शन में और बड़ी गिरावट आ रही है। दरअसल ‘120 बहादुर’ ‘गुस्ताख़ इश्क, मस्ती 4 कल 21 नवंबर को रिलीज होगी। माना जा रहा है इन फिल्मों के सामने हक की कमाई में भारी गिरावट आएगी, ऐसे में बजट(40 करोड़) के करीब जाना इसके लिए अब और मुश्किल हो गया है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
26.5 करोड़ रुपये
Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार ‘हक’ के 14 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
