Haq Box office collection Day 4: हक की वर्किंग डेज में कैसी हुई शुरुआत जानिए चौथे दिन हिट हुई या फ्लॉप

Haq Box office collection Day 4: इमरान हाशमी की फिल्म दर्शकों को रिझाने में कामयाब तो हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के बाद अपनी पॉज़िटिव छवि बना ली है। जिसकी बड़ी बजह सोशल मैसेज है। जिससे लोगों की और से इसे सपोर्ट मिल रहा है। यही कारण है कि, धीमी शुरुआत के बाद बीते दो दिनों में बेहतरीन उछाल आया है। लेकिन क्या ये फिल्म हिट की तरफ बढ़ रही है। इसका पता आज के कलेक्शन से लगा सकते है। आज वर्किंग डे है ऐसे में हक के तीसरे दिन की कमाई भी आ चुकी है।

Haq की कमाई में 2 दिनों में आया जबरदस्त उछाल

कई फिल्मों के बीच में अपनी कहानी से सुर्खिया बटोर रही है। इमरान-यामी की फिल्म ने जोरदार बिजनेस करना शुरू कर दिया है। फिल्म में लोगों को दिखाई गई सीख जिससे मुस्लिम महिला भी प्रभावित हो रही है। साथ ही फिल्म में पति पत्नी के रोल में नजर आ रही इमरान और यामी की अदाकारी की भी तारीफ हो रही है। जिससे पहले दिन हक ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया था। किन्तु दूसरे और तीसरे दिन की कमाई ने संकेत दिया है कि, इस फिल्म की और दर्शकों का झुकाब बड़ा है।

दरअसल पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस का रहा था। लेकिन सेकंड डे पर हक ने 91% से भी अधिक उछाल दिखाकर 3.35 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इसके बाद संडे को भी इसने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। जिससे कल तीसरे दिन हक 3.85 करोड़ की कमाई कर गई, ऐसे में आज वर्किंग डेज है क्या आज भी इसका दबदबा बरकरार है।

Haq Box Office Collection Day 4

हक ने अपना पहला वीकेंड कंप्लीट कर लिया है। ऐसे में आज से इमरान और यामी गौतम की फिल्म वर्किंग डेज में आ चुकी है। ऐसे में जो सोचा जा रहा था। कि, हक की कमाई में एक बड़ा ड्रॉप आ सकता है। वो नजर आ रहा है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार हक ने चौथे दिन की कमाई देखिए नीचे…

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 23.35 करोड़ रुपये
डे 33.85 करोड़ रुपये
डे 41.05 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Jatadhara Box Office Collection Day 3: क्या तीसरे दिन संडे को दिखा रही जटाधारा रही कमाई जानिए आज की कमाई

हक हिट हुई फ्लॉप

फिल्म की सफलता और असफलता पार चर्चे करें तो, पहले दिन के बाद जो इसने 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी है। जो दिखाता है कि, हक बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलने वाली है। जो हिट का संकेत है क्योकि लागत 25 करोड़ की है। इस लागत को रिकवर करने के लिए हक को 20 करोड़ से कम कमाई और करनी होगी, जो अब इतना आसान भी नहीं है। हालांकि एक हफ्ते के कलेक्शन हक के हिट और फ्लॉप के टैग को और स्पष्ट कर सकते है।

बता दे कि, ये सच्ची घटना पर आधारित शजिया बनो और अब्बास खान की कहानी पर बेस्ड है। जिसमे इन दोनों की बीच की लड़ाई को कोर्ट में दिखाया गया है। इस कहानी लेखक रेशु नाथ है। फिल्म में शीबा चड्डा भी नजर आई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment