Haq Box Office Collection Day 6: संडे के बाद भी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म का जलबा बरकरार है। जो दर्शाता है कि, इस फैमिली कानूनी ड्रामा फिल्म से लोग कितने इंप्रेस हो रहे है। दरअसल ये फिल्म पहले हफ्ते के वर्किंग डेज में है किन्तु इसके कारोबार में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही है। हक ने सोमवार और मंगलवार के बाद अब बुधवार में भी बेहतर कमाई कर रही है चलिए जानते है Haq Day 6 Collection कितना रहा है।
Haq रोजाना कर रही सफल बिजनेस
जहाँ एक तरफ इसके साथ रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा जो रिलीज के शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है। तो वही दूसरी तरफ कोर्टरूम फिल्म ‘हक’ रोजाना अपना सफल प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही है। शानदार स्टोरी और फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी का काम जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। यही कारण है कि, ये मूवी वीकेंड के बाद भी करोड़ो में कमाई कर रही है।
जबकि शुरुआत में ऐसा नजर नहीं आ रहा था। क्योकि फिल्म को महज 1.75 करोड़ ओपनिंग मिली थी। जो बेहद कम थी। किन्तु बाद में वर्ल्ड ऑफ माउथ के कारण दूसरे दिन ही बेहतरीन उछाल आया था। तो वही संडे को ये फिल्म कमाल कर गई, ऐसे में अब ये वर्किंग डेज मे भी धमाल मचा रही है।
Haq Box Office Collection Day 6

इमरान-यामी की फिल्म अभी पहले हफ्ते में रन हो रही है। संडे के बाद हक का प्रदर्शन करोड़ो में रहा है। पहले वर्किंग डे पर 1.05 करोड़ जबकि कल छटा दिन था। जिसने 19% से अधिक की ग्रोथ दिखाई, कमाए 1 करोड़ 25 लाख तो वही छटे दिन की बात करें तो, हक कई फिल्मों के बीच में छठे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। नीचे जानिए छठे दिन की कमाई …
- डे 1: 1.75 करोड़
- डे 2: 3.35 करोड़
- डे 3: 3.85 करोड़
- डे 4: 1.05 करोड़
- डे 5: 1.75 करोड़
- डे 6: 1.15 करोड़
टोटल कमाई 12.9 करोड़ रुपये
विदेशो में भी मचा रही धमाल
एक भारतीय पति पत्नी की कहानी विदेशी ऑडीयंस को भी पसंद आ रही है। क्योकि ओवरसीज में छोटे स्तर पर रिलीज हुई ये मूवी अब तक 4 करोड़ के करीब आ चुकी है। जबकि एक हफ्ते के अंदर है हक की कमाई आधे बजट से ज्यादा हो चुकी है। रोजाना ऐसा ही प्रदर्शन रहा था तो इमरान-यामी की ये फिल्म जल्द ही सफलता का टैग ले सकती है।
वर्ल्डवाइड कमाई: 15.75 करोड़
Note: ध्यान दे हक के 6 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
