Haq Box Office Collection Day 8: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ने एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस दौरान इस फिल्म की कमाई अब तक शानदार रही है। लेकिन आज बॉक्स ऑफिस पर डगमगा चुकी है। दरअसल अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘दे दे प्यार 2’ आज रिलीज हुई है जिससे हक की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में क्या ये फिल्म हिट का टैग ले चुकी है। चलिए जानते है Haq Day 8 Collection के साथ हिट फ्लॉप के बारें में…
कमाई आई गिरावट
पिछले हफ्ते रिलीज हुई इमरान-यामी की फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। दर्शक डायलॉग और पति पत्नी शाजिया बानो, इमरान खान की कहानी को काफी पसंद कर रहे है। ऐसे में लोगों से मिले जबरदस्त रिस्पांस के कारण हक की कमाई 15 करोड़ के करीब आ चुकी है। लेकिन आज ‘दे दे प्यार 2’ की बजह से इसकी कमाई में ड्रॉप आया है। जिसके कलेक्शन 1 करोड़ के भी नहीं है।
Haq Box Office Collection Day 8

आज इमरान-यामी की फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत कर दी है। इस दौरान इस इसके सामने एक बड़ी फिल्म सामने आ चुकी है। ऐसे में जाहिर सी बात है इसके कलेक्शन में आज से ड्रॉप आना शुरू हो चुका है। दरअस जहां इसके कलेक्शन चार दिनों के वर्किंग डेज में 1 करोड़ से ज्यादा आ रहे थे। किन्तु 8वें दिन आज हक ने 65 लाख की कमाई की।
हक हिट हुई फ्लॉप
दरअसल जिस तरह हक को बेहतरीन रिव्यू मिले है। इसने एक हफ्ते का ठीक ठाक कलेक्शन किया है। किन्तु उसके बाद भी ये हिट के टैग से दूर है। हालांकि इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को बनाने में काफी कम लागत आई है। जिससे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत को वसूल ना इसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए, क्योकि अनुमानित तौर पर हक की लागत 25 करोड़ के आसपास है।
किन्तु इसे हिट होने के लिए अभी भी मोटी कमाई करनी होगी क्योकि कमाई भारत से नेट 14.65 करोड़ की हो चुकी है। जबकि दुनिया भर से ये अपनी लागत के बेहद करीब है। हालांकि अब देखना होगा ‘दे दे प्यार दे 2’ के सामने हक क्या अपने बजट से अधिक कमाई कर पाएगी या नहीं।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 19.5 करोड़
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हक के 8 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
