Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: कई सालों से रिलीज एक लिए तरस रही है तेलुगू फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ को कल फायनली सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में रिलीज होते ही पवन कल्याण और बॉबी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचानी शुरू कर दी है। दरअसल ओपनिंग डे पर इस साउथ फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई ‘सैयारा’ को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं आज सेकंड डे पर भी हरि हर वीर मल्लू का जलबा देखने को मिल रहा है। चलिए जानते है पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection
जहा एक तरफ सैयारा ने धूम मचा रखी है। जिसका लेकर लोगों का कहना है कि, कई सालों बाद बॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म आई है। जो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्म को बीट करने वाली है। ऐसे में सिनेमा प्रेमियों के लिए फिर से एक शानदार सिनेमाई अनुभव कराने वाली फिल्म आ चुकी है। जिसकी कहानी, अभिनय और क्लाइमेक्स लोगों को संतुष्ट करती दिख रही है।
दरअसल हरि हर वीर मल्लू जिसके लिए फैंस के बीच में जबरदस्त हाइप थी। जो टिकट घर पर भी देखने को मिली है। ऐसे में इस रिलीज के बाद पवन की इस पीरियड ड्रामा फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये तेलुगु फिल्म खूब पैसा छाप रही है।
सैयारा को पहले दिन पछाड़ा
200 करोड़ की तरफ तेजी से दोड़ रही मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को पहले दिन पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ने पटखनी दे दी है। दरअसल हरि हर वीर मल्लू का कल ओपनिंग डे था जहा दर्शकों का जमावड़ा सिनेमाघरों में देखने को मिला है। जिससे इसने 34.75 करोड़ का नेट कलेक्शन देशी बॉक्स ऑफिस पर किया है। जो सैयारा फिल्म से भी ज्यादा है।
जिसकी ओपनिंग कमाई 21.5 करोड़ की रही थी। इतना ही नहीं ‘स्त्री 2’ के पेड प्रीव्यू कलेक्शन 8.5 करोड़ को को पीछे करते इसने 12.7 करोड़ का प्रीव्यू कलेक्शन किया है जिससे सेकनिल्क के अनुसार टोटल कमाई पहले दिन हरि हर वीरा मल्लू की 47.50 करोड़ की रही है। नीच जानिए दूसरे दिन के कलेक्शन
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2
ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से ज्यादा कारोबार करके इस तेलुगु फिल्म ने एक बेहतर शुरुआत लेकर दर्शकों से अपनी कहानी, निर्देशन और अभिनय प्रदर्शन से सकारात्मक प्रतिक्रिया बटोरी है। जो फिल्म के लिए महत्वपूर्ण था। जिसका इसे दूसरे दिन लाभ मिल रहा है। जिसके कलेक्शन आज भी सही तरफ नजर आ रहे है। दरअसल आज हरि हर वीर मल्लू का आज दूसरा दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है।

डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
– | पेड प्रीव्यू कलेक्शन 12.7 करोड़ |
Day 1 | 34.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 8 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 55.50 |
हिट हुई या फ्लॉप
बता दे कि, ‘हरि हर वीर मल्लू’ जिसके जबरदस्त क्रेज और एडवांस बुकिंग को देखकर एक्सपर्ट का मानना था कि, ये फिल्म भारत से 40 करोड़ को पहले दिन को पार कर सकती है। जिसमे ये कामयाब रही है। ऐसे में यहा से बजट और हिट की तरफ यात्रा करना ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है, क्योकि बजट 250 करोड़ है। जिसे रिकवर करने के लिए कल और दिन दमदार कमाई करके ये बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में मजबूत स्थिति को दिखाएगी।
काल्पनिक जीवन पर आधारित है फिल्म
फिल्म वीर मल्लू पर आधारित है। जिसमे 17वीं शताब्दी में औरेंगजेब के अत्याचार को दिखाया है। इस किरदार में बॉबी देओल नजर आए है। तो वही पवन कल्याण ने वीरा मल्लू बने है। जिनके किरदार को रोचक और इंटरेस्टिंग बानने के लिए निर्माता ने काल्पनिक कहानी का साहरा लिया है। जिनका लक्ष्य कोहिनूर को चुराना होता है। बता दे कि, इसमे नोरा फतेही, निधि अग्रवाल और नरगिस फाखरी, सत्याराज और विक्रमजीत विर्क जैसे कई कलाकार नजर आए है।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक है। ध्यान दे कलेक्शन अपडेट होते रहते है। अन्य रिपोर्ट की तुलना में कमाई के आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है।
यर भी पढ़े…
- Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: ‘हरी हर वीरा मल्लू’ पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करते हुए छावा को कर रही पीछे
- Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा की कमाई में नहीं ले रही रुकने का नाम 7 वे दिन भी 20 करोड़ की तरफ
- Maalik Box office Collection Day 14: जानिए राजकुमार राव की मालिक 14वें दिन हिट रही फ्लॉप