Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi: पिछले कई समय से तेलुगु सिनेमा की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के लिए सिनेमा प्रेमी काफी एक्साइटेड थे। क्योकि फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग बिषय पर आधारित है। जो मुगल समराज्य के खिलाफ है। ऐसे में आज फायनली ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बड़े पैमाने पर उतार दिया गया है। जिसमे पवन कल्याण ने अपनी परफॉरर्मेंस से दिल जीतते नजर आ रहे है। दरअसल इस तेलुगु फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है। चलिए जानते है पवन कल्याण और बॉबी देओल की ‘हीर हर वेरा मल्लू’ को फिल्म समीक्षक से कैसा रिस्पांस मिला है।
Table of Contents
Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi
हर साल इतिहासिक फिल्मों का बोलबाला देखने को मिलता है। इस साल भी छावा के देखना को मिला था। तो वही बिग बजट ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने भी सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। जिसमे सुपरस्टार पवन कल्याण वीर मल्लू के किरदार में लोगों पर अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन का छाप छोड़ते नजर छोड़ते दिख रहे है। जो पहले ही ये तेलुगु अभिनेता कई चैलेंजिंग किरदार से गुजर चुका है। जिसमे इनके खिलाफ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल औरेंगजेब के किरदार में नजर आए है। तो वही निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी नोरा फतेही जैसे अन्य कलालकर इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिनके प्रदर्शन के रिव्यू समाने आ चुका है।
Hari Hara Veera Mallu First Review रहा सकारात्मक
फिल्म को पहले दिन देखने के साथ दर्शक इसके रिव्यू को लेकर भी उत्साहित है। ऐसे में इस साउथ फिल्म के धीरे-धीरे रिव्यूज जारी हो रहे है ऐसे में एक्टर कुलदीप गढ़वी की और से ‘हरि हर वीरा मल्लू’ फिल्म का रिव्यू आ चुका है। जिन्होंने बड़े से पोस्ट में वीर मल्लू के रूप में पवन कल्याण की परफॉरर्मेंस को उनके करियर को परिभाषित करने वाला बताया है। इस तरह के किरदार में एक्टर कमाल करते है।
इनके अलाबा बॉलीवुड से बॉबी देओल की भी तारीफ हुई है। जिनका किरदार ऐसा है जिसे पर्दे पर निभाने के लिए पूरी तैयारी और जोश के साथ कैमरे के सामने अपना 100 प्रतिशत देना होता है। क्योकि वे औरेंगजेब के किरदार में है। जिसे पहले कई अभिनेता कर चुके है। ऐसे में इस रोल में भी समीक्षकों को निराश नहीं किया है। कुलदीप के अनुसार उनके अभिनय और अन्य सहकलारों के प्रदर्शन को भी बेहतरीन बताया है।
कितनी रेटिंग मिली
एक्टर ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, जबरदस्त संगीत, कहानी और पटकथा को अधभुत बताते हुए 5 से में 4.5 स्टार दिए है। उन्होंने अंत इसे जन-मनोरंजक फिल्म बताया है।
क्या है कहानी?
इस एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म में डाकू वीरा मल्लू बने पवन कल्याण को एक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करने के लिए दिया जाता है। ये कार्य मुगलों से कोहिनूर चुराना का होता है। फिल्म की कहानी इसी पहलू पर केन्द्रित, जिसे डायरेक्टर ने दमदार एक्शन और इंटरेस्टिंग सीन के साथ बड़े पर्दे पर दिखाना का प्रयास किया है।
फिल्म के बारें में
फिल्म को निर्देशित कृष जगरलामुडी के साथ AM ज्योति कृष्ण के द्वारा किया गया है। तो वही निर्माण मेगा सूर्या प्रोडक्शन द्वारा, इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को बनाने में निर्माता ने कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये की लागत लगाई है। ऐसे मे क्या ये ‘हरि हर वीरा मल्लू’ इस बजट को वसूल कर हिट हो पाएगी, इसके पता पहले दिन के कलेक्शन पर लगाया जा सकता है।
Source: Instagram/@iamkuldeep23
ये भी पढ़े…