Heer Express Box Office Collection Day 1: कई फिल्म के साथ रिलीज हुई हीर एक्सप्रेस जानिए पहले दिन की कमाई

कई फिल्मों के साथ हीर एक्सप्रेस को भी आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जिसकी पारिवारिक ड्रामा कहानी को देखने के लिए सिनेमा प्रेमियों की भीड़ पहले दिन देखने को मिल रही है। हालांकि प्रतिस्पर्धा के कारण उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म धीमी शुरुआत करते दिखी है। दरअसल आज हीर एक्सप्रेस का पहले दिन की कितनी कमाई हो चुकी इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। चलिए जानते है आज Heer Express Day 1 Collection कितना कर चुकी है।

Heer Express Collection- डे 1 की रिपोर्ट

रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसमे कॉमेडी के साथ सांस्कृतिक चुनौतियों का मिश्रण दिखाया गया है। जिसमे कई अनुभवी कलाकार इस पारिवारिक फिल्म का हिस्सा है। जिसके लीड रोल में दिविता जुनेजा जो हीर वालिया के रोल में नजर आई है। जिनके साथ प्रीत कामानी तो वही हर फिल्म में अपने किरदार से छाप छोड़ने वाले संजय मिश्रा, दिग्गज सहायक एक्टर गुलशन ग्रोवर, मेघना मलिक, आशुतोष राणा जैसे शानदार कलाकारों ने हीर एक्सप्रेस को मनोरंजक फिल्म बनाया है।

जिससे पहले दिन की शुरुआत फिल्म की मजबूत आंकड़े के साथ हो सकती है। दरअसल उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की ठीक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसमे दिविता जुनेजा का हीर वालिया वाला किरदार लोगों को पसंद आ रहा है। साथ ही सहायक रोल में संजय मिश्रा, आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर की एक्टिंग भी फिल्म में असरदार साबित हो रही है। किन्तु पहले दिन कमाई के आंकड़े उतने मजबूत नजर नहीं आ रहे है।

Heer Express Box Office Collection Day 1

इस समय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्मों का ऑप्शन है। एक दो नहीं बल्कि नॉर्थ के सिनेमाघरों में लगभग 6 से 7 फिल्में एक साथ रिलीज हुई है। जिससे ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण हीर एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर मजबूत आंकड़े के साथ नहीं दिख रही। साथ ही कई फिल्मों की बजह दिविता जुनेजा दर्शकों के बीच में ज्यादा हाइप क्रिएट नहीं कर सकी, जिसके कारण आज हीर एक्सप्रेस ने पहले दिन 50 लाख की कमाई की।

फिल्म की कहानी क्या है

ये फिल्म एक युवती हीर वालिया पर आधारित है। जो भारत से यूनाइटेड किंगडम अपनी मां की मृत्यु के पश्चात जाती है। जहा वे अपने शोक को पूरा करती है। इस कहानी में कॉमेडी अंदाज के साथ कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को दिखाया गया है। फिल्म का मुख्य कैरेक्टर हीर वालिया है। जिसके इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। बता दे कि, संजय ग्रोवर ने इसकी कहानी लिखी है। जिसका स्क्रीन पर रन टाइम 140 मिनट है। जिसे उत्पादित चार निर्माताओं ने किया है।

Disclaimer: ध्यान दे पहले दिन के कलेक्शन हीर एक्सप्रेस के सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment