Heer Express Box Office Collection Day 2: फैमिली ड्रामा को बेहतर अंदाज के साथ दिखाती ‘हीर एक्सप्रेस’ जानिए कमाई

Heer Express Box Office Collection Day 2: एंटरटेनर फिल्म का दावा करती हीर एक्सप्रेस जो ट्रेलर से ज्यादा फिल्म रिव्यू से काफी चर्चा बटोर रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये प्रतिस्पर्धा का शिकार बन गई है। हालांकि इस नई फिल्म ने कुछ ही घंटों का समय सिनेमाघरों में बिताया है। दरअसल ज्यादा फिल्मों की बजह से इसका पहला दिन बिजनेस के लिहाज से बेहद साधारण रहा है आज दूसरा दिन (शनिवार) है। चलिए जानते है हीर एक्सप्रेस दूसरे दिन कलेक्शन कितना किया है।

Heer Express फिल्म है एंटरटेनर

12 सितंबर को कई फिल्मों का आगमन हुआ है किन्तु जो रिस्पांस हीर एक्सप्रेस को मिल रहा है। वैसा अन्य किसी फिल्म को नहीं मिल रहा। हालांकि साउथ फिल्म ‘मिराय’ भी अपनी कहानी से दिल जीतने में कामयाब रही है। किन्तु फैमिली ड्रामा फिल्म हीर एक्सप्रेस एक मजेदार कहानी बताई जा रही है। जिसमे प्रभावशाली अभिनय कौशल की झलक देखने को मिली है। जिसकी स्टोरी मनोरंजक है। जो एंटरटेनर सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।

हीर एक्सप्रेस का पहला दिन रहा फीका

बेहतर अभिनय प्रदर्शन करने वाली दिविता जुनेजा जिनकी परफॉरर्मेंस फिल्म में उन्हें टैलेंटेड एक्ट्रेस बनाती है। किन्तु फिल्म की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। साधारण प्रोमोशन और ज्यादा हाइप न मिलने के कारण ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार अभिनय का रंग नहीं दिखा सकी, दरअसल पहले दिन ‘हीर एक्सप्रेस’ 1 करोड़ से काफी कम 50 लाख रुपये कमाए है। क्या आज एक करोड़ को टच कर सकती चलिए जानते है

Heer Express Box Office Collection Day 2

Heer Express Collection Day 2
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सकारात्मक चर्चा बटोर रही उमेश शुक्ल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ जिसकी कमाई में आज ग्रोथ आना संभव है। जो भी दिख रहा है। हालांकि मौजूदा कई फिल्मों के कारण आज भी कमाई में तेजी से वृद्धि नहीं देखी जा रही। शनिवार के चलते साधारण कमाई करते हीर एक्सप्रेस ने आज सेकंड डे पर 32 लाख की कमाई की।

डे 10.50 करोड़ रुपये
डे 20.32 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)

हीर एक्स प्रेस का बजट

जिस तरह से हीर एक्सप्रेस ने शुरुआत बॉक्स ऑफिस ली है। और आज जिस प्रकार इसके आंकड़े देखें जा रहे है वो अभी तक काफी कम और धीमी कमाई है हालांकि बजट रिपोर्ट्स के अनुसार कम बताया जा रहा है। जिसकी लागत अभी सामने नहीं आई है। किन्तु खबरों के अनुसार हीर एक्सप्रेस छोटे बजट से बनकर तैयार हुई है। लेकिन कुछ भी हो इसे हिट होने के लिए लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई करनी होंगी।

Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हीर एक्सप्रेस’ के दो दिनों के संग्रह बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment