Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की तीनों तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को सिनेमाघरों मे एक साथ देखने के लिए ऑडीयंस कई समय से इंतेजार मे हैं। ऐसे मे हाल ही मे तीनों एक्टर को एक साथ देखा गया हैं। जो फिर से हेरा फेरी 3 की चर्चा शुरू हो गए हैं।
Table of Contents
Hera Pheri 3 Update
हेरा फेरा 3 एक ऐसी फिल्म हैं। जो हिन्दी सिनेमा मे एक नया इतिहास बनाने का दम रखती हैं। क्योकि इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी से लोगों का जुड़ाव काफी ज्यादा हैं। ऐसे मे रिलीज से पहली ही इस फिल्म की तगड़ी फैन फॉलोइंग बनी हुई है। इसी के साथ जब भी इस फिल्म से जुड़ी कोई खबर आती हैं तो फैंस जानने के लिए काफी उत्सुख रहते हैं। ऐसे मे हेरा फेरी 3 को लेकर एक अपडेट सामने आई है। जो चर्चा का बिषय बनी हुई हैं।
तीनों तिकड़ी आई एक साथ नजर
हाल ही इस फिल्म की ओरिजिनल कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों तिकड़ी को साथ देखा गया हैं। कार से उतरने के बाद तीनों एक्टर कैमरे मे केद हो गए हैं। तीनों बेहद ही स्टाइलिस लग रहे थे जहा अक्षय कुमार ब्लैक शर्ट के साथ पेंट और सफ़ेद जूते के साथ काला चश्मा पहले हुए दिखे हैं। जो इस लुक के साथ अक्षय काफी हैंडसम लग रहे थे। साथ ही सुनील शेट्टी भी काले चश्मा के साथ काफी फिट नजर आए तो वही परेश रावल भी, जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट के साथ नजर आए हैं।
Hera Pheri 3 का विवाद हुआ खत्म
बता दे की हेरा फेरी 3 को पहली ही बनाई जा रही थी लेकिन इस फिल्म के राइट्स को लेकर कई समय से विवाद चल रहा था। लेकिन अब मेकर्स ने इस विवाद को खत्म कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार इरॉस के पास इस फिल्म के पिछले भागो के राइट्स थे। जो विवाद कारण था। लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के सभी राइट्स फिरोज नाडियाडवाला ने बापस ले लिए हैं। ऐसे मे अब हेरा फेरा 3 को बनाने के लिए सभी मुश्किल खत्म हो चुकी है।
Hera Pheri 3 पर कम होंगा जल्द शुरू
इस विवाद को सामाप्त होने के बाद खबर सामने आई थी। की जल्द ही इस फिल्म के मेकर्स इसकी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने वाले हैं। ऐसे मे अब तीनों को एक साथ दिखना फैंस हेरा फेरा 3 को लेकर और ज्यादा एक्साइमेंट बढ़ चुकी हैं। जानकारी के अनुसार मेकर्स फिरोज नाडियाडवाला तेजी से काम करने वाले हैं। जिस पर जल्द काम शुरू हो सकता हैं।
बता दे की इसके दो पार्ट को लोगो ने काफी पसंद किया था। जिसका पहले भाग 2000 मे और दूसरा भाग 2006 मे रिलीज किया गया था। जिसके हर डायलॉग आज भी काफी पॉपूलर हैं। फ़िहलाल ऑडीयंस इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
अक्षय, सुनील और परेश जल्द आने वाले नजर
जहा तीनों को हेरा फेरा 3 मे तो देखा ही जाएंगा लेकिन इससे पहले दर्शक इन तीनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। जी हा चर्चित फिल्म ‘वेल कम टू द जंगल’ मे ये तीनों तिकड़ी एक साथ कॉमेडी करती नजर आएंगी, रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग आधे से ज्यादा पूरी हो चुकी है। इसकी ऑफिसयल रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 हैं लेकिन अब इसे 2025 मे रिलीज किया जा सकता है।