120KM की रेंज और तीन साल की वारंटी के साथ ये धाकड़ Electric Scooter, वो भी कम कीमत में

दोस्तों आज हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें मे आपको जारकारी दे रहे हैं। जो अपने दमदार फीचर्स के साथ मार्कीट में कम कीमत के साथ एक बेहतरीन पहछान बनाए हुए है। Hero Photon LP Electric Scooter जी हा कम प्राइस पर अपको इस स्कूटर में कमाल के फीचर्स और परफॉरमेंस मिलने वाली हैं। जिसमे आपको 120 किलोमीटर की कमाल की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन साल की वारंटी भी मिल रही हैं। जो एक स्कूटर खरीदने वाले के लिए अच्छी बात हैं।

दरअसल हम हीरो मोटर्स के शानदार Hero Photon LP Electric Scootar के बारें में बात कर रहे हैं। तो यदि आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाना चा रहे है तो ये आपके के लिए एक बेहतर चॉइस होंगा लेकिन इससे पहले इसकी सभी फीचर्स और इसकी कीमत क्या हैं वों जान लेते हैं।

Hero Photon LP Electric Scooter फीचर्स

तो दोस्तों आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं। जिसकी बजह से हर साल इलेक्ट्रिक स्कूटर आते रहते हैं। लेकिन उनमे से अच्छा और बजट के अनुसार स्कूटर छाट पाना ग्राहकों के लिए थोड़ा मुश्किल काम हो जाता हैं। लेकिन हम एक बेहतरीन स्कूटर Hero Photon LP Electric Scooter लेकर आए हैं जो दमदार फीचर्स के साथ शानदार परफॉरमेंस भी मिलेंगी।

हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमे आपको डिजिटल इंस्टमेंट क्लास्टर, एंटी थेफ्ट अलार्म लो बैटरी अलर्ट के साथ डिजिटल एंड स्पीडोमीटर, यूएसबी (USB) चार्जिंग पोर्ट, कंफटेर्बल सेट, और फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर्स कंपनी द्वारा इस Hero Photon LP Electric Scooter में दिये हैं।

Hero Photon LP Electric Scooter
Hero Photon LP Electric Scooter

ये भी पढ़े…TVS की ये धाकड़ बाइक मिल रही केफायती कीमत पर, धांसू फीचर्स के साथ

अगर बात करें इस हीरो मोटर्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक की तो इसमे कंपनी द्वारा पावरफुल 1.8kw मोटर के साथ बेहतरीन लिथियम आयन बैटरी पैक जो 1.87 kwh क्षमता का उपयोग करेंगी, जिसे आप फास्ट चार्जर के साथ 5 घंटे में एक दम फुल चार्ज कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आप एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलो मीटर की शानदार रेंज के साथ 45 किलो मीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चलने में सक्षम हैं।

Hero Photon LP Electric Scooter Price

हीरो के इस नए स्कूटर के कीमत की बात करें तो, आपको बता दे कि, यदि आप कोई स्कूटर खरीदना चाहते है तो ये कीमत के हिसाब एक दम बेस्ट स्कूटर होने वाला हैं। क्योकि इस Hero Photon LP Electric Scooter की इंडियन मार्केट में 1.10 लाख रुपए की कीमत पर ऑन रोड हैं। साथ ही यदि ग्राहक को इस स्कूटर में किसी समस्या का सामना करना पड़ जाता हैं तो कंपनी द्वारा इसमे बेहतरीन वारंटी भी दे रही हैं। जी हा इस स्कूटर में आपको 3 साल की वारंटी मिल रही हैं। जो एक काफी अच्छा विकल्प हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment