Hero Splendor Plus XTEC: दोस्तों यदि आप के पास अभी के टाइम पर पैसे नहीं तो आप 2,760 रुपए के साथ ही देश की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली बाइक घर ला सकते हैं। जी हा दोस्तों हम बात करें रहे। हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर Hero Splendor Plus XTEC के बारें में जिसे हाल ही लॉन्च किया गया हैं। ये बाइक भारतीय ग्राहको को काफी पसंद आ रही हैं।
क्योकि ग्राहको पर इस बाइक पर जो रिलायबल हैं वों कमाल का हैं भारतीय लोग इस बाइक पर आँख बंद करके विश्वास करते हैं। क्योकि कंपनी ग्राहको की सभी चॉइस को ये बाइक पूरा करती हैं। जिसे आप शाहरी या ग्रामीण इलाके में उपयोग कर सकते हैं। ये बाइक नए अवतार के साथ न्यू डिजाइन में बेहद आकर्षक लग रही हैं। जिसका माइलेज तो काफी उच्तम हैं। जिससे आप पैसे भी बचा सकते हैं।
इसके अलाबा इसमे मिलने वाला शक्तिशाली इंजन और नवीनतम फीचर्स के साथ इसमे बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। दोस्तों यदि आप 2,760 रुपए में घर लाना चाहते हैं इस जानकारी को पूरा पढ़ना जिसमे हम इसकी कीमत, फीचर्स और इंजन पर नजर दाल रहे हैं।
Table of Contents
Hero Splendor Plus XTEC के फीचर्स
हीरो की नई बाइक Splendor प्लस XTEC जिसमे फीचर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्पीड मीटर और ओडोमीटर डिजिटल में डीआरएल्स, फ्यूल गेज कॉल और एसएमएस अलर्ट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट हेलोजन हेडलाइट और लो ईंधन अलर्ट और साथ ही ये डिस्क और ड्रम जैसे अन्य फीचर्स के साथ ये बाइक उपलब्ध हैं।

Hero Splendor Plus XTEC का इंजन
इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने 97.2 सीसी साथ ही 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड और ओएचसी, सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। जोकि इस इंजन के साथ ये पावर बनाता हैं 8000 आरपीएम पर 2.02 पीएस की तो वाहों टोर्क बनाता हैं 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का जो एक अच्छी पवार Hero Splendor Plus XTEC बाइक में देखने को मिल रही हैं।
Hero Splendor Plus XTEC का माइलेज
दोस्तों बात करें माइलेज की तो ये बाइक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देनी की लिस्ट में आती हैं। यही कारण हैं की इसकी डिमांड अन्य बाइक्स की तुलना में ज्यादा है ये पेट्रोल इंजन के साथ 83.02 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता हैं। यानि एक लीटर पेट्रोल के साथ 83.02 किलोमीटर तक गाड़ी दोड़ा सकते हैं।
Hero Splendor Plus XTEC की कीमत
दोस्तो बात करें इसकी कीमत की तो Hero Splendor Plus XTEC जोकि तीन वेरिएंट के साथ बाजार में लॉन्च हुई हैं। जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत मात्र 80,161 रुपए (एक्स शोरूम) की हैं तो वही दोस्तों इसका टॉप वेरिएंट एक्स शोरूम मात्र 83,461 रुपए का हैं।
लेकिन दोस्तों आप इसे 9 हजार रुपए मे ही घर ला सकते हैं दरअसल हम फायनेंस का बेहतरीन ऑफर बता रहे हैं। सबसे पहले शोरूम पर 9,592 जमा करने होंगी फिर आपको इसकी बाइक की कीमत पर 9.7 की दर से मात्र 2,760 रुपए की ईएमआई 36 महीनो के लिए देंगी होंगी ऐसे में ये बाइक कम पैसे के साथ अपना बना सकते हैं।
Note: ज्यादा जानकारी के लिए अपने शहर के नजदीकी शोरूम डीलर्स से कोंटेक्ट करें
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च Hero Super Splendor XTEC मात्र इस कीमत पर घर ले आए

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।