धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च Hero Super Splendor XTEC मात्र इस कीमत पर घर ले आए

दोस्तों आज हम इस लेख मे हीरो मोटोकोर्प की सबसे बेहतरीन और सबसे पॉपुलर बाइक Hero Super Splendor XTEC के बारें मे बताने जा रहे है। यदि आप कोई टू व्हीलर बाइक घर लाने की सोच रहे है जो कम बजट मे हो साथ ही इंजन और माइलेज के मामले में भी धाकड़ हैं। जोकि नए अपडेट के तौर पर ये बाइक भारतीय बाजार में छाई हुई हैं।

जैसी की आप सभी जानते हैं की Hero Super Splendor भारतीय परिवारों में काफी पॉपुलर हैं ये बाइक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर है। जो माइलेज और इंजन के साथ लोग बेहतरीन परफॉरमेंस के तौर इसकी और खीचे चले आते है। अब कंपनी द्वारा लेटेस्ट फीचर्स के साथ Hero Super Splendor XTEC लॉन्च किया गया हैं। जिसकी लुक और माइलेज बेहतरीन हैं।

ये बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती हैं। यदि आप भी इस नई Hero Super Splendor XTEC को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए।

Hero Super Splendor XTEC के फीचर्स

दोस्तों हीरो मोटोंकॉर्प की सबसे फेमस बाइक Hero Super Splendor XTEC के फीचर्स की बात करें तो इस कंपनी ने एडवांस फीचर्स जिसमे आपको स्पीड मीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सर्विस लाइट इंडिकेटर, कॉल मेसिजिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे है।

Hero Super Splendor XTEC का इंजन

इस नई बाइक के इंजन की बात करें तो Hero Super Splendor XTEC को ओर बेहतर बना के लिए इसमे 124.77 सीसी साथ ही इसमे एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर और OHC का उपयोग किया गया हैं। जोकि 7500 आरपीएम पर 10.84पीएस की अकधिकतम शक्ति जनरेट साथ ही अधिकतम टोर्क जनरेट करता है 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का जो परफॉरमेंस के तौर पर काफी अच्छा होने वाला हैं। ये 5 गियर बॉक्स के साथ आता है। इस बाइक की ईंधन क्षमता 12 लीटर तक की हैं।

Hero Super Splendor XTEC Key Highlight

SpecificationDetails
इंजन 124.7सीसी
माइलेज 68 किलोमीटर/प्रति लीटर
इंजन टाइप एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिलेंडर ओर ओएचसी
अधिकतम शक्ति 10.84पीएस@7500आरपीएम
अधिकतम टोर्क 10.6एनएम@6000आरपीएम
कलर 3
वेरिएंट 2
कीमत (ड्रम वेरिएंट)85,187 रुपए
कीमत (डिस्क वेरिएंट)89,328 रुपए
पिछले ब्रेक ड्रम
अगले ब्रेक ड्रम
फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर
ट्रांसमिशन मैनुअल

ये भी पढ़े…लॉन्च हुई MG Windsor EV दमदार रेंज और केफायती कीमत पर, इतने मे ले जाए घर

Hero Super Splendor XTEC
Hero Super Splendor XTEC

Hero Super Splendor XTEC का माइलेज

दोस्तों बात करें इस बाइक के माइलेज की तो ये माइलेज के मामले में Hero Super Splendor XTEC अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर जो कम कीमत आपको धाकड़ माइलेज देना का दम रखता है। जी हा दोस्तों कंपनी के अनुसार इस बाइक का माइलेज 68 किलोमीटर प्रति मीटर का हैं। जो एक बेहतरीन माइलेज हैं।

Hero Super Splendor XTEC की कीमत


तो वही अब बात करें इसकी कीमत की तो बता दे की कंपनी सभी लेटेस्ट फीचर्स होने और दमदार माइलेज होने के बावजूद भी इसकी कीमत केफायती रखी हैं। कंपनी ने इसके भारतीय बाजार में दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसकी कीमत शुरुआती वेरिएंट (हीरो सुपर Splendra XTEC ड्रम) एक्स शोरूम 85,187 रुपए तो वही दूसरा वेरिएंट (Hero Super Splendor XTEC डिस्क) जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 89,328 रुपए हैं। जोकि 3 कलर के साथ लॉन्च हुई हैं। इसका बजन 122 किलोग्राम का है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment