Highest Grossing Film 2025: छावा ने बनाया इतिहास बनी 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

Highest Grossing Film 2025: 2025 मे अब तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी हैं। जिसमे विक्की कौशल की छावा भी है जो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं साथ ही रिकॉर्ड भी क्रिएट कर रही हैं लेकिन अब ये फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई कर वाली फिल्म बन चुकी हैं। आइए जानते 2025 की पहली सुपर हिट फिल्म के बारें मे।

Highest Grossing Film 2025 की बनी छावा

बॉलीवुड फिल्मों के लिए 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। अभी तक कई फिल्मों ने सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी हैं। लेकिन दर्शको को बड़ी तादाद मे आकर्षित करने के लिए असमर्थ रही हैं लेकिन फरवरी मे रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा (Chhaava) ने हिस्टॉरिकल कमाई करके सभी को हैरान कर दिया है जिसकी कई बजह हैं छावा ने जो ऑडीयंस पर जादू बिखेरा हैं वो काबिले तारीफ हैं। जिससे छावा अब 2025 मे सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट मे पहले स्थान पर आ चुकी हैं।

बता दे कि, 2025 मे सोनू सूद की फतेह, शाहिद कपूर की आजाद, कंगना रनौत की इमरजेंसी, अक्षय कुमार स्काई फोर्स, आमिर खान के बेट जुनैद खान और श्री देवी की बेटी खुसी कपूर की लवयापा तो वही हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा की ‘बैडएस रवि कुमार’ अब रिलीज हो चुकी हैं।

Highest Grossing Film 2025 (स्काई फोर्स को पछाड़ बनी छावा नंबर 1 फिल्म)

2025 मे Highest Grossing Films की लिस्ट मे शीर्ष स्थान पर आ चुकी हैं इससे पहले अक्षय कुमार की स्काई फोर्स पहले नंबर पर थी लेकिन छावा की जबरदस्त कमाई के कारण स्काई फोर्स की टोटल कमाई को महज 4 दिनों मे पीछे करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं बता दे कि, कोईमोई के अनुसार स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 133 करोड़ से ज्यादा का हैं। तो वही छावा ने 6 दिनों मे भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके 203 करोड़ कमा डाले।

200 करोड़ की कमाई करने वाली 2025 की पहली

विक्की कौशल इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई करके 2025 की पहली फिल्म बन चुकी हैं इससे पहले जीतने भी फिल्में रिलीज हुई स्काई फोर्स के अलबा 100 करोड़ रुपये के क्लब मे भी शामिल नहीं हो पाई हैं।

Highest Grossing Film 2025
Highest Grossing Film 2025

2025 मे रिलीज होने फिल्मे के कलेक्शन

2025 की शुरुआत सोनू सूद की फिल्म फतेह के साथ हुई थी। जिसने लास्ट के दिनों मे अच्छा कलेक्शन किया हैं। ये फिल्म स्लीपर हिट साबित हुई जिसने निर्माता के अनुसार 30.07 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया हैं। तो वही आज़ाद बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये के आसपास की ही कमाई की है। कंगना रनौत की इमरजेंसी ने रिपोर्ट के अनुसार 21 से 22 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। इसके बाद अक्षय कुमार की फोर्स फोर्स ने अभी तक 133 करोड़ से ज्यादा शाहिद की देवा ने सेकनिल्क के अनुसार अभी तक 34 करोड़, इसके बाद फरवरी मे रिलीज होने वाली लावयपा और बैडएस रविकुमार ने भी कुछ खास कमाई नहीं की हैं।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े विभिन्न स्रोतो पर आधारित बताए गए हैं Utsukhk habar द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment