Housefull 5 Box Office Collection Day 23: 2025 में अपना हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की सूची में दूसरा स्थान पाने वाली हाउसफुल 5 की स्थिति खराब होती जा रही है। अचानक फिल्म के प्रदर्शन का ऐसा रुख बदला कि, जो सोचा जा रहा था ये 200 करोड़ी फिल्म बनेंगी उसमे कुछ हद तक रोक लग चुकी है जिसकी बजह नई फिल्मों का रिलीज होना दरअसल अक्षय कुमार ये मूवी कन्नप्पा और माँ फिल्म के रिलीज होने से करोड़ो में अब लाखों में आ चुकी है जो दिखाता है कि, फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पहुंचा कल हाउसफुल 5 ने अपने 22 वे दिन सिनेमाघरों में बहुत कमज़ोर रही है।
तो वही आज इसका 23 वां दिन चलिए जानते है हाउसफुल 5 आज 23 वे दिन की कमाई के बारें में।
Housefull 5 Box Office Collection
फैंस को उत्साहित करने वाली हाउसफुल 5 जो एक फ्रेंचाइजी फिल्म थी जिसके हर किस्त को फिल्मों के दीवानों ने बेहद प्यार दिया है इस बार भी जब इसकी पांचवी किस्त सिनेमाघरों में लगी तो, इसने हर पहलू में कहानी के साथ कलाकारों की परफॉरर्मेंस से दिल जीता है। डायरेक्शन और क्लाइमेक्स को भी प्रशंसा मिली है यही कारण है कि, अक्षय कुमार की ये कॉमेडी थ्रिलर फिल्म शुरुआत में खूब कामयाबी का डंका बजाया है जिससे इसने रिकॉर्ड बनाए है लेकिन अब इसकी धमाकेदार कमाई पर नई फिल्मों की नजर चुकी है। जिसकी बजह से कल इसका प्रदर्शन बेहद खराब है चलिए जानते कमाई के बारें में।
22 वे दिन हाउसफुल की कमाई रही लाखों में
हाउसफुल 5 सितारे जमीन पर के बाद इसकी कमाई में बड़ा ड्रॉप आया था किन्तु आंकड़े में करोड़ो में थे लेकिन कन्नप्पा और माँ फिल्म के रिलीज होने से इसकी कमाई लाखों में आ चुकी है दरअसल कल हाउसफुल 5 ने 22 वे दिन 50 लाख रुपये को भी टच नहीं टच किया है। कुल कमाई 30 लाख की रही है यानि कमाई में 21 वे दिन की तुलना में 66.67% गिरावट दर्ज की गई जिससे साफ पता चला रहा है नई फिल्मों के रिलीज होने से हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ी पड़ी है फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 ने 22 दिनों भारत से 180.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Housefull 5 Box Office Collection Day 23
तीन हफ्ते पूरे कर चुकी हाउसफुल 5 ने कल से चौथ हफ्ते की शुरुआत की है। जहा इसे ‘सितारे जमीन पर’ के बाद माँ और कन्नप्पा की जबरदस्त टक्कर मिल रही है। जिससे 23 वे दिन की कमाई बेहद कम नजर आ रही है जो 60 लाख रुपये से नीचे का कलेक्शन रह सकता है। सेकनिल्क के अनुसार 23 वे दिन हाउसफुल 5 ने 50 लाख रुपये कमाए है।
200 करोड़ रुपये को टच करना हुआ मुश्किल
शुरुआती दिनों में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होना आसान लग रहा था क्योकि 14 दिनों से ये 150 करोड़ को पार कर चुकी थी। लेकिन बाद में बड़ी गिरावट देखने को मिली जिसकी बजह आमिर की नई फिल्म लेकिन सबसे ज्यादा हालिया फिल्मों की रिलीज ने हाउसफुल 5 के 200 करोड़ रुपये को लक्ष्य को मुश्किल बना दिया है अभी इस क्लब को जॉइन करने के लिए 20 करोड़ की आवश्यकता है और अब ये लाखों में आ चुकी है देखना होंगा हाउसफुल 5 200 करोड़ को टच करेंगी या नहीं।
हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हाउसफुल 5 का ओवरसीज कलेक्शन जबरदस्त रहा है
ओवरसीज कलेक्शन | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
58 करोड़ रुपये | 273.2 करोड़ रुपये |
Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए है जिसमे आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है। हम द्वारा इनका दावा या पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- Maa Box Office Collection Day 2: काजोल की माँ ने अजय देवगन की 2025 में रिलीज हुई फिल्म को पछाड़ा, दूसरे दिन भी…
- Kannappa Box Office Collection Day 2: कन्नप्पा पहले दिन रही साधारण, किन्तु दूसरे दिन दिखा रही कमाई का जलबा
- Lahore 1947: लाहौर 1947 की रिलीज से को लेकर आई बूरी खबर, दर्शक होंगे निरास

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।