Housefull 5 Box Office Collection Day 24: हाउसफुल 5 संडे पर नजर आई सुस्त, जाने चौथे संडे का कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 जिसने शुरूती दिनों में खूब रफ्तार पकड़ी है किन्तु अब सुस्त हो चुकी है जिसकी बजह आमिर खान के बाद काजोल की फिल्म और साउथ की कन्नप्पा मानी जा रही है। हालांकि कन्नप्पा से इतना असर नहीं पहुंचा, माँ और सितारे जमीन पर से इस मूवी की कमाई पर काफी फर्क पहुंचा, जिसकी बजह इसकी धुआंधार कमाई 50 लाख के आसपास आ चुकी है। दरअसल कल शनिवार होने के बावजूद में हाउसफुल 5 का कलेक्शन काफी कमजोर है तो वही आज चौथा संडे है चलिए जानते है हाउसफुल 5 आज 24 वे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Housefull 5 Box Office Collection

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में इस बार कई लोकप्रिय कलाकारों से नजर आए है। जिसमे इनकी एक्टिंग और कॉमेडी के साथ थ्रिलर कहानी ने दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था। खास कर फिल्म के 2 क्लाइमेक्स जिससे फिल्म की और हाइप क्रिएट हुई थी। जो रोमांचिक से भरे थे। यही कारण है कि, हाउसफुल 5 ने 2 हफ्तों तक काफी फास्ट तरह से कमाई की थी। मगर अब बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी है खासकर चौथे वीकेंड में जिसकी इंटरेस्टिंग कहानी का जादू लोगों पर बिलकुल नजर नहीं आ रहा है दरअसल कल हाउसफुल 5 का 23 वां दिन था तो वही आज भी इसका चौथा संडे है जहा ये उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करती नहीं दिखी।

हाउसफुल 5 ने 23 दिन की खराब कमाई

तीसरे शुक्रवार को भारत से नेट कलेक्शन 30 लाख रुपये का था जो हाउसफुल 5 की अब तक की सबसे कम थी। इससे एक दिन पहले 90 लाख का कलेक्शन किया था किन्तु 23 वे दिन तो फिर से इसने अपनी कमजोरी को दिखाया है हालांकि सेकनिल्क के अनुसार 63.67% की ग्रोथ है लेकिन फिर भी कमाई करोड़ो में नहीं पहुंची, दरअसल कल इसने 50 लाख रुपये कमाए है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 ने 181.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Housefull 5 Box Office Collection Day 24
Housefull 5 Box Office Collection Day 24 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Housefull 5 Box Office Collection Day 24

हर संडे को जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली हाउसफुल 5 चौथे संडे को वर्किंग डेज की तरह सुस्त नजर आ रही है जो प्रतिस्पर्धा को दिखाता है। दरअसल आज 24 वां दिन है जिसकी कमाई आज शुरुआती से ही धीमी दिखी है सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 24 वे दिन 1 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं किया है। इसकी कमाई कुल 75 लाख की हुई है। ऐसे में जहा पहले संडे को 32.5 करोड़ रुपये तक पहुंची थी। सेकंड पर 11.5 करोड़ लेकिन तीसरे रविवार को कुल 3.5 करोड़ रुपये की कमाई थी किन्तु इस बार हाउसफुल 5 अपने चौथे संडे से 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी।

प्रतिस्पर्धा का शिकार बनी है हाउसफुल 5

बता दे कि, शानदार रिव्यू और जनता को इंप्रेस करने में हाउसफुल 5 कामयाब रही थी। लोगों के बीच में रिलीज के बाद फिल्म ने सकारात्मक प्रभाव छोड़ा था किन्तु प्रतिस्पर्धा के कारण हाउसफुल 5 ने अपनी कमाई बरकरार नहीं रखी 20 जून को ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होना, तो वही 27 जून को 2 फिल्मों का रिलीज होना जिसमे से सबसे ज्यादा असर ‘माँ’ फिल्म ने पहुंचाया आज भी हाउसफुल 5 से ज्यादा बड़ी तादाद में दर्शक माँ फिल्म की तरफ आकर्षित हो रहे है।

हाउसफुल 5 डे वाइज़ कलेक्शन इस प्रकार है

DayIndian Net Collection
Week127.25 करोड़ रुपये
Week40.85 करोड़ रुपये
Day 152 करोड़ रुपये
Day 162.5 करोड़ रुपये
Day 173.5 करोड़ रुपये
Day 181.15 करोड़ रुपये
Day 191.5 करोड़ रुपये
Day 201 करोड़ रुपये
Day 210.9 करोड़ रुपये
Day 220.3 करोड़ रुपये
Day 230.50 करोड़ रुपये
Day 2275 लाख रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई182.20 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन सेनील्क के मुताबिक बताए है जो वास्तविक संग्रह के मुकाबले में अंतर देखा जा सकता है। उत्सुक खबर इनका दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment