Housefull 5 Box Office Collection Day 34: हाउसफुल 5 नहीं ले रही हटने के नाम, 34 वे दिन भी कर डाली शानदार कमाई

Housefull 5 Box Office Collection Day 34: भले ही इस समय हॉलीवुड फिल्म और सितारे जमीन पर मूवी का बॉक्स ऑफिस पर दबादबा है। लेकिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 अभी भी बड़े पर्दे लगी हुई है। हालांकि कमाई भले ही कम हो चुकी हो किन्तु इस बार अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म से बड़ा कारनामा करने में कामयाब रहे है। उनकी हाउसफुल 5 कुछ दिन पहले ही 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। फ़िहलाल इसे रिलीज हुए 1 महीने आधिक समय हो चुका है। चलिए जानते है कल हाउसफुल 5 ने 34 वे दिन कितनी कमाई की है।

Housefull 5 Box Office Collection

साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म हाउसफुल 5 जो भी कमाई के मामले में छावा के बाद सेकंड नंबर पर है। जो दर्शाता है कि, इस बार खिलाड़ी कुमार कई समय बाद दर्शकों को बड़ी तादाद में सिनेमाघरों में खीचने में सफल रहे है। जो पहले उनकी फिल्मे ऐसा नहीं कर पा रही थी। ये खराब समय 2021 से चल रहा था। 2021 में आई सूर्यावंशी और 2023 में रिलीज हुई OMG 2 ये फिल्म बिजनेस के लिहाज से कामयाब रही है। अन्यथा लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर विफल रही है। किन्तु इस बार अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेचाइजी उन्हें सफलता दिलाई है। जो अब सिनेमाघरों में मौजूद है।

दरअसल हाउसफुल 5 को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में इसके एक से बढ़कर एक हॉलीवुड फिल्में और सबसे ज्यादा आहात करने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के सामने अक्षय की मूवी सिनेमाघरों से हटी नहीं है। कहानी में 2 क्लाइमेक्स फिल्म की सकारात्मक चर्चा में बनाने में कामयाब रहे जिससे हाउसफुल 5 30 दिनों के बाद भी कमाई कर रही है। आइए जानते कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Day 34

पहले दिन की शानदार ओपनिंग के बाद इसका 127.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले वीक का रहा था। 40.85 करोड़ सेकंड वीक जबकि तीसरे और चौथे वीक से दोनों की कमाई लगभग 15 करोड़ पर ही सिमट गई क्योकि अन्य फिल्मों का बोलबाला हो चुका था। जिसके बाद हाउसफुल की कमाई 31 वे दिन 12 लाख, 32 वे दिन 5 लाख, 33 वे दिन 6 लाख तो वही कल 4 लाख रुपये कमाए जिससे सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 की कमाई 33 दिनों की 183.37 करोड़ की हो चुकी है।

जबकि निर्माता की रिपोर्ट जो आज से 7 दिन पहले जारी की गई थी। उसके मुताबिक खिलाड़ी कुमार की ये मूवी भारत से नेट 200 करोड़ के क्लब में जा चुकी है। और दुनिया भर से 300 करोड़

Housefull 5 Box Office Collection Day 34
Housefull 5 Box Office Collection Day 34

हाउसफुल 5 के डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1127.25 करोड़ रुपये
Week 240.85 करोड़ रुपये
Week 312.55 करोड़ रुपये
Day 220.3 करोड़ रुपये
Day 230.5 करोड़ रुपये
Day 240.75 करोड़ रुपये
Day 250.2 करोड़ रुपये
Day 260.25 करोड़ रुपये
Day 270.15 करोड़ रुपये
Day 280.15 करोड़ रुपये
Day 290.06 करोड़ रुपये
Day 300.09 करोड़ रुपये
Day 310.12 करोड़ रुपये
Day 320.05 करोड़ रुपये
Day 330.06 करोड़ रुपये
Day 340.04 करोड़ रुपये
टोटल कमाई183.37 करोड़ रुपये

फिल्म के बारें में

18 कलाकारों की इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था। ये फ्रेंचाइजी की पांचवी सीरीज थी। जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। इसके बाद अब तक इसके 4 पार्ट रिलीज हो चुके सभी हिट रहे है। जिसमे से भारत से नेट हाउसफुल 4 और 5 ये दो फिल्में 200 करोड़ के क्लब में शामिल है।

Disclaimer: लेख में बताए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार और निर्माता की रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment