Housefull 5 Box Office Collection Day 4: हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5 वी किस्त जिसके तीन दिनों के वीकेंड से पता लगा चुका कि, अक्षय की ये फिल्म मोटा पैसा छापने वाली है। क्योकि कल संडे को इस फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन करके दिखाया है। जो 2025 का रविवार के दिन दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। इतना ही नहीं इस मूवी ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है जो दिखाता है कि, हाउसफुल 5 को लेकर इस समय सिनेमा प्रेमियों के बीच में कितना क्रेज है।
क्योकि आज से हाउसफुल 5 के वर्किंग डे शुरू हो चुके है लेकिन आज भी इसका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आइए जानते है हाउसफुल 5 आज चौथे दिन कितना कलेक्शन कर रही है।
Housefull 5 Box Office Collection
कई सालों बाद अक्षय कुमार के लिए एक बिजनेस के लिहाज से बेहतरीन फिल्म उभरकर आ रही हाउसफुल 5 जिसने शुरुआती दिनों में ही ऐसा कारनामा कर करके दिखाया है जिससे लग रहा खिलाड़ी कुमार जल्द ही सफलता का स्वाद चखने वाले है। जी हा तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 5 की रोमांचक कहानी का जादू लोगों के सर चढ़ बोल रहा है। जिसमे अक्षय कुमार समेत नाना पाटेकर को भी दर्शको ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है इसके अलाबा अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी अपने किरदार से लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे है।
यही कारण है कि, हाउसफुल 5 दर्शको को आकर्षित करने में कामयाब हुई है। जिससे फिल्म कमाई के मामले में भी कामयाबी के संकेत दे रही है जिसने अपने कल के कलेक्शन से हिट का संकेत को और मजबूत कर दिया है। दरअसल हाउसफुल 5 का कल पहला रविवार था। जिसके रिकॉर्ड कलेक्शन से कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन पीछे हो चुके जिसमे हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी है।

ये भी पढ़े… हाउसफुल 5 ने 100 करोड़ को किया पार जाने आज 5 वे दिन के लाइव आंकड़े
हाउसफुल 5 ने कल रविवार को किया रिकॉर्ड कलेक्शन
अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई स्काई फोर्स और केसरी 2 के बाद फायनली उनकी हाउसफुल 5 ऐसी फिल्म निकली है जिससे शुरुआत से ही कहा जा सकता है ये मूवी एक बड़ी सफलता हासिल करने वाली है। जिसका संकेत कल भी देखना को मिला है। जिसकी कमाई धुआंधार रही है। दरअसल कल चौथे दिन हाउसफुल 5 ने 32.5 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है। जो इस साल का छावा के बाद रविवार का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन, जो सिकंदर से भी ज्यादा है। ऐसे मे पहले, दूसरे और तीसरे दिन का टोटल कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 ने तीन दिनों तक 87.50 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Housefull 5 Box Office Collection Day 4
हाउसफुल 5 इस साल की मोस्ट आवेटेड फिल्म थी ऐसे में जब रिलीज हुई तो इसे पब्लिक से पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है। जिससे ये फिल्म अब लगातार कमाई करने वाली है भले ही फिल्म के अब वर्किंग डे शुरू हो चुके है लेकिन अब इसकी रोमांचक कहानी से सिनेमा प्रेमी कनेक्ट हो चुके है जिससे ये फिल्म कामकाज वाले दिनों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली है जो आज करती दिख रही है दरअसल आज पहला वर्किंग डे है। ऐसे में आज हाउसफुल 5 चौथे दिन लगभग 13 करोड़ को पार कर सकती है। लेकिन कमाए 13.75 करोड़ रुपये जो फिल्म के लिए हिट संकेत है। बता दे कि, मूवी का बजट अनुमानित 240 करोड़ है जिसे हाउसफुल 5 आसानी से पार कर सकती है।
Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की रिपोर्ट, सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है। जिसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…