Housefull 5 Akshay Kumar: स्काई फोर्स और केसरी 2 के बाद अब अक्षय कुमार दर्शको के फेवरेट रोल मे नजर आने वाले है। जी हा उनकी आगामी फिल्म हाउसफुल 5 होंगी जिसके लिए फैंस की काफी बेकरार है ऐसे मे फैंस को अब थोड़ा और इंतेजार करना पड़ सकता है।
Housefull 5 की रिलीज डेट मे हो सकता है बदलाव?
अक्षय कुमार स्काई फोर्स और केसरी 2 से बॉक्स ऑफिस पर इतना जादू नहीं चला पाई है हालांकि उम्मीदें काफी ज्यादा लेकिन सबसे ज्यादा एक्टर आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पर है जो न केवल ऑडीयंस को हसाने का वादा बल्कि खिलाड़ी को एक भारी सफलता की और ले जा सकती है। जी हा हाउसफुल 5 2025 की एक मच अवेटेड फिल्म है जिसने अपना शानदार पहले माहौल सेट कर रखा है। हाल ही मे जहा अप्रैल के लास्ट मे इसके टीजर रिलीज हुआ था। जिसने पॉज़िटिव माहौल बनाया था जिसमे आधिकारिक रिलीज डेट भी उजागर की गई थी। लेकिन अब फिल्म का इंतेजार करना पड़ सकता है।
हाउसफुल 5 का टीजर हो चुका डिलीट
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का टीजर ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर से हटा दिया गया है जिसकी बजह कॉपीराइट बताई जा रही है। जिसकी बजह से ट्रेलर चैनल से हटा दिया गया है हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इसकी बजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। कहा जा रहा जल्द ही ये समस्या थीक होने वाली है।
हाउसफुल 5 रिलीज डेट हो सकती पोस्टपोन
लगभग सभी पता होंगा की इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट क्या है जो पहले ही निर्माता ने अनाउंसमेंट के जरिए बता चुके है। जिसे टीजर मे भी बताया गया था जो 6 जून 2025 है यानि इसके अगले महीने के शुरुआत मे ही ये फिल्म सिनेमाघरों मे एंट्री लेने वाली है लेकिन इस समय देश मे स्थिति तनावपूर्ण है। जिसकी बजह से अन्य फिल्में जो इस महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखकर निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे खिचका दिया है।
ऐसे मे सभी मन मे इस वक्त अगले महीने दस्तक देने वाली हाउसफुल 5 की रिलीज डेट को लेकर हैं। हो सकता है इसकी रिलीज रिलीज डेट आगे बढ़े क्योकि ट्रेलर भी आना है और फिल्म का प्रमोशन भी करना है। जबकि रिलीज मे ज्यादा समय भी नहीं है। फ़िहलाल निर्माता का अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।
फिल्म मे नजर आएंगे 18 कलाकार
ये किस्त इस फ्रेंचाइजी मे अब तक की सबसे ज्यादा कलाकार वाली फिल्म होने वाली है। हालांकि इसकी चारो किस्त मे मल्टीपल कलाकार देखने को मिले है लेकिन इस वार अक्षय कुमार, संजय दत्त, नाना पाटेकर रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नाडीज़ और अभिषेक बच्चन समेत 18 कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी क्या होंगी?
इस बहुचर्चित फिल्म मे इस बार क्या होने वाला हैं निर्माता ने इसे गोपनीए बना रखा है। हालांकि ट्रेलर रिलीज से इसकी कथा की जानकारी संक्षेप मे दी जाएंगी। उम्मीदें है इसकी कहानी रोमांचक दृश्य के साथ पेश होंगी। जो हसाने का वादा करेंगी।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Trailer: फैंस के लिए खुसखबरी ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज
- The Bhootnii Box Office Collection Day 11: द भूतनी का कारनामा देखकर चौक जाएंगे, जाने टोटल कमाई
- Housefull 5 Movie Trailer: दिल थाम के बैठिए, क्योकि अब रहा सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।