War 2 New Poster: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार 14 अगस्त को बड़ी स्क्रीन पर एक्शन करते दिखने वाले है। जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। क्योकि इनकी फाइट भी है। फ़िहलाल टीजर के बाद मेकर्स ने वॉर 2 एक्शन से भरे तीन पोस्टर रिलीज किए है। जिसमे कियारा आडवाणी भी देखने को मिल चुकी है।
War 2 New Poster हुए रिलीज
वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स का अगला आध्याय फिर से इतिहास रचने की संभावना है क्योकि इस बार निर्माता ने दो बड़े सुपरस्टार को एक साथ लेकर आए है। जिससे फिल्म की हाइप दुगनी हो चुकी है। साथ में दोनों की फाइट है तो क्या कहने सीटियाँ और तालियाँ से सिनेमाघर गूंजने वाला है। लेकिन फिल्म रिलीज में 52 दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में इसकी हर लेटेस्ट अपडेट फैंस को एक्साइटेड कर देती है। जो इस बार इसके तीन नए पोस्टर ने फैंस का जोश वॉर 2 के लिए और बढ़ा दिया है। जिसमे दो सुपरस्टार के साथ पहली बार कियारा आडवाणी का पोस्टर भी रिलीज किया गया है।
तीन धमाकेदार पोस्टर से फैंस हुए सुपर एक्साइटेड
टीजर की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता ने अब फिर से इसके नए पोस्टर रिलीज किए है। जिसमे हमे ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नए लुक में देखने को मिले है। दरअसल आज 26 जून को वाईआरएफ़ की तरफ रिलीज हुए तीनों पोस्टर में कलाकारों को एक्शन छवि दिखाई गई है। जिसमे ऋतिक रोशन हाथ में हथियार में चेहरे पर खून के साथ एक्शन मे मोड में दिखे है।
तो वही इसी छवि में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी दिखे है जिसमे उनकी गुस्से से भरी आँखें क्रोधित भावना को दर्शा रही है। इनके अलाबा कियारा आडवाणी भी हाथ में बंदूक के साथ नजर आई है। वॉर 2 के इन तीनों पोस्टर को देखकर सिनेमा प्रेमी इस आगामी फिल्म के लिए सुपरएक्साइटेड हो हो चुके है।
कियारा आडवाणी भी करेंगी एक्शन
टीजर रिलीज के बाद लोग कियारा आडवाणी की रोमांटिक सीन को लेकर थोड़े निरास नजर आए थे। उनका मानना था कि, हॉलीवुड फिल्मों की तरह बॉलीवुड फिल्मों में भी फ़ीमेल कलाकारों का भी एक्शन से भरा अमह रोल होना चाहिए जो टीजर में नजर नहीं आ रहा था लेकिन अब पोस्टर से साफ पता चला रहा है कियारा आडवाणी का रोल भी सामान्य नहीं बल्कि वे फिल्म में एक्शन करती देखी जाएंगी। ऐसे में कियारा आडवाणी के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया होंगा।
2019 का सीक्वल है ये फिल्म
बता दे कि, ये फिल्म वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स का छटा अध्याय होने वाला है तो वही वॉर फिल्म का दूसरा सीक्वल है जिसमे इस बार टाइगर श्राफ नहीं है। इसे अयान मुखर्जी द्बारा निर्देशित तो वही वॉर 2 के निर्माता आदित्य चोपड़ा है। जिसमे अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी है।
ये भी पढ़े…