War 2 Teaser: वॉर 2 का टीजर हुआ रिलीज, अब वॉर 2 बनेंगी 1 हजारी करोड़ी फिल्म

War 2 Teaser: फाइनली जिसका इंतेजार हिन्दी और साउथ के तमाम सिनेमा प्रेमी कर रहे थे अब जाकर खत्म हुआ है दरअसल यश राज फिल्म्स ने साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है। और जैसी इस फ्रेंचाइजी फिल्म से उम्मीदें थी। उसकी अपेक्षा वॉर 2 का ये धमाकेदार टीजर उससे कही ज्यादा बेहतर निकला है। जिसमे हमें लेटेस्ट वीएफ़एक्स और धाकड़ एक्शन, फाइट और डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। जो फिल्म को एक हजार करोड़ी फिल्म बनाएगी

War 2 Teaser

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जिनकी भले ही फाइटर उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके कई बड़े कारण थे लेकिन इस बार कोई भी कमजोर कारण देखना को नहीं मिल रहा है जिससे कहा जाए कि, उनकी आगामी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहेंगी, क्योकि इस बार बॉलीवुड निर्माता ने कमाल की स्ट्रेटजी बनाई है जो न केवल दर्शको को सिनेमाघरों में लाने का काम करेंगी बल्कि कमाई के नए-नए रिकॉर्ड भी बनाएंगी। दरअसल आज कमाल के एक्शन और जबरदस्त वीएफ़एक्स के साथ बहुचर्चित फिल्म War 2 का धमाकेदार Teaser रिलीज हो चुका है। जिसे देखते ही दर्शको ने वॉर 2 को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है।

टीजर मे क्या है?

कई समय से एक्साइटेड कर रहा टीजर जो अब YRF चैनल पर रिलीज हो चुका है। जिसमे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) अपने पावरफुल किरदार मे नजर आ रहे है। जिन्होंने अपने एक्शन और वीएफ़एक्स ने इस साल का सबसे खास टीजर बना दिया है। खास कर जूनियर एनटीआर के डायलॉग ने जो और बेहतर हो सकते थे। लेकिन साउथ सुपरस्टार की झलक ने ही फैंस को खुस कर दिया है। पर सबसे ज्यादा खुस इन दोनों की फाइट ने किया है जहा ये दोनों लड़ते हुए नजर आ रहे है। ये सीन मूवी को चार चाँद लगाने वाले साबित होंगे।

फ़िहलाल टीजर की शुरुआत साउथ एक्टर की वॉइस से होती है। जो ऋतिक रोशन के खिलाफ होता है। इसके बाद स्क्रीन पर ऋतिक रोशन गुंडो को मारते नजर आ रहे। टीजर मे कियारा आडवाणी भी नजर आ रही है। डायरेक्टर ने दोनों सुपरस्टारों के साथ न्याय किया है जिसमे इन दोनों की फाइट को समान रूप से स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है। लेकिन मूवी देखना होंगा कौन किस पर भारी पड़ने वाला है।

War 2 Teaser
War 2 Teaser

ऋतिक और एनटीआर की फाइट से वॉर 2 बनेंगी 1000 करोड़ी फिल्म

इसमे कोई संदेह नहीं कि, वाईआरएफ़ की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक नया परचम लहराएगी क्योकि इस बार बॉलीवुड ने साउथ स्ट्रेटजी फॉलो की है जिस तरह साउथ फिल्म मेकर्स फिल्म को ज्यादा बड़ी बनाने और हिन्दी ऑडीयंस को आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड कलकारों का इस्तेमाल करते है। ठीक उसी प्रकार वाईआरएफ़ ने इस वार वॉर 2 और बड़ी बनाने के लिए टाइगर श्राफ को न रिटेन करके साउथ सुपरस्टार को कास्ट किया है जो सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक साबित होंगा,

क्योकि ये साउथ में भी रिकॉर्ड कमाई करने वाली है। जिससे कहा सकता है कि, वॉर 2 के लिए 1000 करोड़ रुपये कमाना ज्यादा मुश्किल होने वाला नहीं, लेकिन इस तरह इतिहसिक कमाई के लिए वॉर 2 को दर्शको के दिल जीतने होंगे। जो सबसे महत्वपूर्ण है।

कब होंगी रिलीज?

बता दे कि, इस पैन इंडिया फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है जिसे देश और विदेशों मे बड़े स्तर पर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएंगा , वॉर 2 कि काहनी अब्बास टायरवाला ने लिखी है। तो वही निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment