War 2 Teaser: इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 जिसका इंतेजार बेसब्री से किया जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा इस फिल्म से जुड़ी सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की झलक जो फैंस खूब एक्साइटेड कर रही है। ऐसे मे अब तो फैंस का दिल धड़कना शुरू हो चुका है। क्योकि अब फायनली इन 2 बड़े सितारों का लुक रिवील होने वाला है। जो आपको उत्साहित कर देंगा, दरअसल इसका धमाकेदार टीजर कुछ घंटों मे रिलीज के लिए तैयार है आइए कब होंगा रिलीज।
War 2 Teaser
हर साल कई मच अवेटेड रिलेज होती है लेकिन बहुत ही कम ऐसी फिल्में होती है जिसका क्रेज रिलीज से पहले काफी ज्यादा हो, जो इस समय ऋतिक रोशन ओर जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म वॉर 2 बना हुआ है। जिसकी बजह इन 2 सितारें है खास कर साउथ एक्टर जूनियर क्योकि वे पहली बार वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स मे जुड़े है। जिनके किरदार को जानने के लिए फैंस के बीच मे काफी ज्यादा एक्साइमेंट है लेकिन सबसे ज्यादा इन दोनों फाइट सीन, फ़िहलाल इस बड़ी फिल्म के निर्माता ने कुछ भी रिवील नहीं किया है।
चाहे पोस्टर हो या इनके दोनों के रोल, लुक जो अभी तक सामने नहीं आए है जिससे फैंस के बीच मे इसका जबरदस्त मौहल सेट है। लेकिन अब सब कुछ सामने ने आने वाला है।
कल होंगा टीजर रिलीज
मच अवेटेड फिल्म War 2 के Teaserके लिए अब तैयार हो जाए है। क्योकि कुछ घंटो समय बचा हुआ है। जिसे कल 19 मई को रिलीज किया जाएंगा, जिसकी पूरी संभावना है। जी हा दरअसल हाल ही ऋतिक रोशन ने एक अपडेट दिया था उन्होंने कहा था कि, 20 मई को एक बड़ा सरप्राइज़ होना वाला है। जिसकी कल्पना नहीं की होंगी, ये इशारा एक्टर का वॉर 2 के टीजर की तरफ था। क्योकि 20 मई को तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है। जिसके चलते ऋतिक रोशन ने उनके बर्थडे पर एक बड़ा सरप्राइज़ देने की बात कही है। जो टीजर रिलीज़ की संभावना हैं।
जूनियर एनटीआर का होंगा पावरफुल किरदार
एनटीआर पहले बार दफा वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स से जुड़ रहे है। ऐसे मे उनका किरदार कमजोर नहीं होंगा डायररेक्टर ने उन्हें उनके कौशल और तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए। उन्हें पावरफुल किरदार स्क्रीन पर प्ले करने के दिए होंगा जो ऋतिक रोशन के समान होंगा।
कब होंगी रिलीज?
आर्यन मुखर्जी के डायरेक्शन मे बनी ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और बड़े स्तर पर विदेशो मे भी की गई है। इसमे फ़ीमेल लीड मे कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स की है छटी फिल्म
बता दे कि, ये यनिवर्स पहले ही 5 ब्लॉकबास्टर फिल्म दे चुका है। जिसमे पठान, वॉर, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है। ऐसे मे अब वॉर 2 जो वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स की छटी फिल्म होने वाली है।
ये भी पढ़े…