War 2 Trailer Release: जिसका इंतेजार किया जा रहा था आज 25 जुलाई को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जी हा निर्माता के वादे के अनुसार वॉर 2 का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमे फिर से फिल्म के दो पावरफुल कैरेक्टर की शानदार भिड़त देखने को मिल रही है। जिससे फैंस वॉर 2 की 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बताया है। चलिए जानते कैसा है War 2 का Trailer
War 2 का धमाकेदार Trailer हुआ रिलीज
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाई वॉर 2 के लिए हर उत्साहित नजर आ रहे है। फिल्म को काफी ज्यादा लागत के साथ जिसमे तगड़े एक्शन सीन, वीएफ़एक्स और शानदार विजुअल्स देखने को मिलने वाले है। परंतु सबसे खास जो लोगों को सिनेमाघरों की और ज्यादा अट्रैक्टिव करेगा, वो 2 सुपरस्टार के साथ आपस में फाइट जो आज भी देखने को मिली है। दरअसल ट्रेलर के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे फैंस के लिए आज वॉर 2 आधिकारिक यूट्यूब पर जारी हो चुका है। जो टीजर से शानदार है।
ट्रेलर में दिखाई गई 2 सुपरस्टारों की भिड़त
निर्माता ने हाल ही में वॉर 2 के ट्रेलर रिलीज डेट के बारें में जानकारी दी थी। ऐसे में आज वॉर 2 का ट्रेलर सभी के सामने आ चुका है। जो ट्रेलर में दिखाया गया है। कि, काफी अलग और दर्शकों को आकर्षित करने वाला है। जिसमे जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म की छोटी कहानी भी दिखाई गई, जो इंटरेस्टिंग रूप से डायरेक्टर और निर्माता ने दिखाई है। जिसमे Hrithik Roshan और Junior Ntr खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे है। लेकिन लोगों को ट्रेलर में सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा दोनों कलाकारों की बीच की फाइट जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्सुक होगे।
ट्रेलर में क्या है?
Video Credit: YRF
2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ हद तक डायरेक्टर ने इसकी कहानी को सिनेमा प्रेमियों के सामने उजागर कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत 2 सुपरस्टारों की वॉइस ओवर के साथ होती, जिसमे दोनों अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शपथ ले रहे है। ऋतिक रोशन जहा सब कुछ त्याग ने की बात करके अपनी पुरानी पहचान और प्यार को भुलाकर आगे किसी मिशन की तरफ इशारा दे रहे है। जबकि जूनियर एनटीआर अपने आप से वादा करते हुए ऐसी जंग को करने के लिए कह रहे जो आज तक किसी ने नहीं लड़ी है। उनके द्वारा डायलॉग आसंभव कार्य को संभव करने को दर्शता है।
जिसमे उनके जान भले ही चले जाए, दोनों के पावरफुल डायलॉग दर्शकों के लिए फिल्म प्रति इंटरेस्ट पैदा करने साबित हो रहे है। जिसके बाद इन दोनों की जंग दिखाई गई है। जो खतरनाक स्टंट और शानदार वीएफ़एक्स से भरी हुई है। ट्रेलर में कियारा आडवाणी का भी महत्वपूर्ण रोल देखने को मिला है। जिसमे ऑफिसर के रूप में ऋतिक रोशन के साथ फाइट करती दिख रही है। फ़िहलाल लोगों को वॉर 2 का ट्रेलर उम्मीदों से अधिक पसंद आ रहा है।
आलिया भट्ट भी आएगी नजर
बता दे कि, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के अलाबा अलिया भट्ट भी नजर आएगी, हालांकि वें कैमियों उपस्थिती में है। साथ ही एक्ट्रेस शर्वरी भी कैमियों रोल नजर आएगी। इनके अलाबा अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी अहम रोल में है।
Disclaimer: फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। जिसका क्लैश कुली से है। ये अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई वॉर 2 का सीक्वल है।
ये भी पढ़े…