Hyundai की इस कार ने मारुति की कर दी नींद हराम, काफी कम कीमत आ रही हैं।

दोस्तों हुंडइ की कारों की काफी डिमांड हैं। जिसकी बजह से आज हुंडइ सबसे ज्यादा बेचने वाली फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी मे से एक हैं। ऐसी मे हुंडइ की सेडान कार Hyundai Verna शानदार फीचर्स के साथ आती हैं। जिसमे आपको कम कीमत मे कई सुबिधाए मिलने वाली हैं। साथ ही इस फॉर व्हीलर का तगड़ा इंजन पावर जो की 1482 सीसी और 1497 सीसी का दिखने को मिल रहा हैं।

ये कार पाने अपने आकर्षक डिजियन के लिए भारतीय बाजर में जानी जाती हैं। जिसका लग्जरी इंटीरियर और स्टाइलिस लुक आपको मनमोहका कर देंगा। जी हा दोस्तों बेहतरीन गुणवत्ता वाली ये कार आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसको हुंडइ ने 14 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया हैं। ऐसे में दोस्तों यदि आप कोई 5 सीटर वाली एक सेडान कार की तलास में हैं जो दिखने में रोड़ पर दमदार लगें तो फिर आपको नई Hyundai Verna के साथ रुख करना चाहिए ये आपको बेहतरीन परफॉरमेंस देंगी लेकिन दोस्तों इससे पहले ये लेख पूरा पढ़ लो जिसमे इस व्हीलर की सभी जानकारी दी गई हैं।

Hyundai Verna के फीचर्स

हुंडइ की वरना अपने दमदार लुक के लिए जानी जाती है। जिसमे एडवांस फीचर्स आपको काफी बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो 10.25 इंच टच स्क्रीन के साथ मिल जाता हैं। इसका बूट स्पेस 528 लीटर का हैं। साथ ही इसमे 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दी दिया गया हैं और संरूफ़ भी इसमे मिल जाता हैं वेंटिलेटेड सीटे, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्योरिफायर इसके अलाबा इसमे वायरलेस चार्जर, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और रियर एसी वेंट साथ ही इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी मिल रही हैं।

Hyundai Verna के सेफ़्टी फीचर्स

हुंडई वरना ने पेसंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग का उपयोग किया गया है। जिसमे ABS और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट और ईबीडी जोकि सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर्स हैं। इसके अलाबा इसमे इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फ्रंट पार्किंग सेंसर और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और साथ ही ब्लाइंड स्पॉट जिसे सुरक्षा फीचर्स इस सेडान कार में दिए गए हैं।

Hyundai Verna

Hyundai Verna का इंजन

दोस्तों इसका कार इंजन काफी पावरफुल मिल हैं। नई अवतार में लॉन्च हुई हुंडई वरना में दो इंजन का विकल्प ऑप्शन मिल जाता हैं। इसका 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन शक्ति जनरेट करता हैं 160 पीएस की तो वही टोर्क जनरेट कर पाता हैं 253 एनएम की और इस इंजन के अलाबा इसमे 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी विकल्प हैं। दोस्तो इसके टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमे आपको 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलाबा इसके दूसरे इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जिसमे CBT गियरबॉक्स साथ ही 6 स्पीड मैनुअल का विकल्प दिया गया हैं।

Hyundai Verna का मैलेज

अगर बात करे माइलेज की तो ये फॉर व्हीलर आपको माइलेज के तौर पर भी निरास नहीं करेंगी इसमे आपको पेट्रोल ऑटोमेटिक इंजन के साथ इसका माइलेज प्रति लीटर 20.6 किलोमीटर का हैं। साथ ही दोस्तों पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के साथ इसका माइलेज 20 किलो मीटर का हैं। यानि एक लीटर पेट्रोल के साथ 20 किलोमीटर तक इस चार पहिया वाहन को चला सकते हैं। दोस्तों बता दे की ये एआरआई माइलेज।

Hyundai Verna की कीमत

हुंडई वरना की कीमत पर चर्चा करें तो इसमे 14 वेरिएंट जोकि 9 कलर के साथ ये भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। जिसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 10.96 लाख रुपए से शुरू होती हैं। तो वही Hyundai Verna का टॉप वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 17.38 लाख रुपए की हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment